खेत में पराली जलाने पर किसानों को मोटा जुर्माना भरना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पराली जलाने पर रोक लगी है. ऐसे में किसानों को हैप्पी सीडर मशीन बड़ा लाभ पहुंचा रही है.
ICAR ने झारखंड की बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित उन्नत चारा किस्म को हरी झंडी दी है. इससे पशुओं की सेहत सुधरेगी और दूध उत्पादन में भी इजाफा होगा.