गेहूं की कटाई के बाद खाली खेतों में किसान पिपरमिंट की खेती कर सिर्फ 90 दिन में दो बीघा से 50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. इस खेती में लागत कम है, तेल की कीमत ज्यादा है और फसल के बाद धान जैसी खरीफ फसलों की भी बुवाई की जा सकती है.
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मक्का उत्पादन को 2027 तक दोगुना करने का संकल्प लिया है और इसके लिए किसानों को उन्नत खेती की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है. सरकार का उद्देश्य मक्के के उत्पादन को 14.67 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 27.30 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचाना है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देहरादून से 'लैब टू लैंड' मिशन की शुरुआत की, जिसके तहत 2 हजार वैज्ञानिकों की टीमें किसानों को उन्नत खेती सिखाएंगी. इस पहल का मकसद स्थानीय जरूरतों के अनुसार आधुनिक तकनीक पहुंचाकर किसानों की आयबढ़ाना है.
बिहार सरकार किसानों को प्याज भंडारण संरचना बनाने पर 6 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. इस योजना से फसल की बर्बादी रुकेगी और किसानों को बेहतर दाम मिलेंगे.
उत्तर प्रदेश में अगेती-पछेती बुवाई के लिए तैयार होंगे नए बीज, सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद पर विशेष ध्यान दिया. सीएम योगी बोले– किसान अब सिर्फ लाभार्थी नहीं, यूपी के विकास का भागीदार भी होगें.
राजस्थान सरकार ने कृषि कार्य के दौरान घायल या मृत किसानों, खेतिहर मजदूरों और मंडी श्रमिकों को आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना शुरू की है. इस योजना के तहत, दुर्घटना की गंभीरता के आधार पर सहायता राशि दी जाएगी.