भीषण गर्मी के लिए हो जाइये तैयार…IMD ने जारी की डेट, आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा है कि 15 अप्रैल से लू और भीषण गर्मी का अगला दौर शुरू होगा. आज 13 अप्रैल को पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के इलाकों में गरज चमक के बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.

नोएडा | Updated On: 12 Apr, 2025 | 08:21 PM

पश्चिम विक्षोभ के चलते मैदानी इलाकों समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में बीते दो दिनों से आंधी के बाद बारिश और ओले गिरने को चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 15 अप्रैल से लू और भीषण गर्मी का अगला दौर शुरू होगा. आज 13 अप्रैल को पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के इलाकों में गरज चमक के बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर घाटी और पड़ोस के ऊपर एक चक्रवाती बहाव के रूप में बना हुआ है. यह बहाव गंगा के पश्चिम बंगाल तक चलता है और उत्तर-पूर्व तेलंगाना तक निचले स्तर पर बना हुआ है. एक ऊपरी चक्रवाती बहाव उत्तर-पूर्व असम और एक अन्य उत्तर बांग्लादेश के ऊपर भी स्थित है. इसके चलते आज 13 अप्रैल को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे गति से तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी बारिश होगी. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

अगले 7 दिनों में इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी बारिश होने की संभावना है. 13-14 अप्रैल के दौरान मध्य भारत और महाराष्ट्र के मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 13 और 14 तारीख को अरुणाचल प्रदेश में, 13 और 14 तारीख को असम और मेघालय में, 14 और 15 अप्रैल को ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है. 15 अप्रैल को झारखंड में छिटपुट ओलावृष्टि होने की संभावना है. 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान केरल में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी बारिश की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तेलंगाना, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश का अलर्ट है.

15 अप्रैल से फिर शुरू होगा भीषण लू का दौर

मौसम विभाग के अनुसार 14 अप्रैल से अगले 6 दिनों के दौरान तापमान में धीरे-धीरे 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इसी तरह मध्य भारत में अधिकतम तापमान में अगले 5 दिनों के दौरान धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद अगले 4 दिनों के दौरान धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. गुजरात में अगले 6 दिनों के दौरान धीरे-धीरे 24 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. 14 और 15 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर उष्ण लहर की स्थिति और 16-18 अप्रैल के दौरान अलग-अलग इलाकों में भीषण उष्ण लहर की स्थिति की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश में 16 से 18 अप्रैल के दौरान पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में उष्ण लहर की स्थिति बनने का अलर्ट है.

दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली एनसीआर में आज 13 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह के समय प्रमुख हवाएं दक्षिण-पूर्व दिशा से 10-12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. दोपहर में यह घटकर 08-10 किमी प्रति घंटा रह जाएगी. शाम और रात में यह घटकर पूर्वोत्तर दिशा से 8 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. 14 अप्रैल को भी आसमान साफ रहेगा और तापमान में 2 डिग्री बढ़ोत्तरी होगी. दिन में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा, लेकिन शाम को हवाएं चलने से राहत मिलेगी.

Published: 13 Apr, 2025 | 07:00 AM