अगले तीन दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखे जा सकते हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार मध्य प्रदेश समेत देश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. वहीं ओडिशा समेत देश के कुछ हिस्सों में गर्मी में इजाफा हो सकता है. जानिए कि अगले 24 से 48 घंटों के अंदर देश में मौसम की स्थिति कैसी होगी और आपके राज्य में या शहर में मौसम कैसा रहने वाला है.
कई राज्यों में होगी बारिश
आईएमडी ने 21 से 23 मार्च के बीच देश में मौसम में बदलाव की बात कही है. आईएमडी के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. इस वजह ये पूर्वी और मध्य भारत में हवा का संगम बना हुआ है. 20 से 22 मार्च तक गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में गरज, बिजली और तेज हवाओं (50-60 किमी/घंटा) के साथ हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है. आईएमडी ने 20 से 22 मार्च के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा में ओलवृष्टि की आशंका जताई है.
बिहार में बदलेगा मौसम
20 से 21 मार्च को पश्चिमी मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा रहने की आशंका है. वहीं 20 से 22 मार्च के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इन इलाकों में 30 से 40 किमी/घंटा की हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
21 से 22 मार्च के बीच बिहार में भी मौसम पलटी मार सकता है. यहां पर भी कुछ स्थानों पर बारिश और ओले गिरने के आसार हैं. इसी तरह से 20 मार्च को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर 20 से 22 मार्च के बीच गरज, बिजली और तेज हवाओं की आशंका आईएमडी ने जताई है. हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर में मौसम रहेगा साफ
दिल्ली/एनसीआर में मौसम साफ रहेगा और गर्मी बढ़ने की संभावना है. यहां पर 21 से 23 मार्च के बीच अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है. जबकि न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इन इलाकों में चार से आठ किमी प्रति घंट की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.
20-23 मार्च के बीच नॉर्थ ईस्ट में मौसम बदल सकता है. यहां पर अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की आशंका है. 2 और 22 मार्च को आईएमडी ने कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है. जबकि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुर में गरज के साथ बिजली और तेज हवाओं की भविष्यवाणी मौसम विभाग की तरफ से की गई है.
ओडिशा में बदला स्कूलों का समय
ओडिशा में गर्मी बढ़ रही है और इसे देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. यहां पर स्कूलों का समय बदलने के निर्देश दिए गए हैं. ओडिशा में हीटवेव की स्थिति पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा, ‘4 समीक्षा बैठकें पहले ही हो चुकी हैं. पहली समीक्षा बैठक राजस्व के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की थी. दूसरी समीक्षा बैठक ओडिशा सरकार के मुख्य सचिव ने की थी.
तीसरी समीक्षा बैठक मैंने की थी. चौथी समीक्षा बैठक कल मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई थी. इसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. हमने सभी विभागों के साथ-साथ जिला प्रशासन को ओडिशा में मौसम के इस बदलाव का सामना करने के लिए चौबीसों घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.’
वहीं ओडिशा सरकार में मंत्री नित्यानंद गोंड ने राज्य में कक्षा 1 से 12 तक के लिए स्कूल का समय सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक पुनर्निर्धारित किए जाने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘गर्मी बढ़ रही है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक स्कूलों का समय रहेगा. इससे छात्रों को कोई समस्या नहीं होगी. विभाग की तरफ से भी इस फैसले को लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.’
दक्षिण भारत में होगी बारिश
22 से 24 मार्च के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसी तरह से तेलंगाना में 21 से 22 मार्च को ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है. वहीं केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक बारिश जारी रहेगी.