चक्रवाती हवाओं के चलते देशभर के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. आज 30 मार्च को उत्तर-पश्चिम भारत के हिस्सों में तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना जताई गई है. तो वहीं पूर्वोत्तर के असम और अरुणाचल में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के साथ ही मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ेगी. जबकि, इन हिस्सों में 1 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई गई है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 30 मार्च से से 2 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी का अनुमान है. ऊपरी हवा के चक्रवाती संचार से निचले स्तर पर तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वोत्तर असम और अरुणाचल प्रदेश में 30 मार्च को गरज के साथ छिटपुट और मध्यम बारिश देखी जा सकती है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 30 मार्च को ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है और तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. उसके बाद के 2-5 दिनों में 4-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखी जा सकती है.
गरज-चमक के साथ बारिश देखेंगे ये इलाके
महाराष्ट्र के मध्य और आसपास के भागों पर गर्त और हवा के संगम के प्रभाव से 31 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान महाराष्ट्र, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात, रायलसीमा में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में हवाएं 30-60 किमी प्रति घंटे की गति से चलने का अनुमान है. 1 और 2 अप्रैल को पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
इन इलाकों में बढ़ेगी गर्मी
30 मार्च से अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. उसके बाद के दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में कोई अहम बदलाव नहीं होगा. अगले 2 दिनों के दौरान महाराष्ट्र क्षेत्र में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. उसके बाद के दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम तापमान में कोई अहम बदलाव नहीं होगा.
ओडिशा, गुजरात में लू का असर
30 मार्च को पश्चिम बंगाल के अंदरूनी गंगा तटीय क्षेत्रों में और ओडिशा में गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. 30 मार्च को ओडिशा के कुछ हिस्सों में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 29-31 मार्च के दौरान असम, त्रिपुरा और दौरान गुजरात के तटीय क्षेत्रों में मौसम गर्म रहेगा.
आज दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
30 मार्च 2025 को दिल्ली एनसीआर रीजन में आसमान साफ रहेगा. दिल्ली में अधिकतम 34 से 36°C और और न्यूनतम तापमान 17 से 19°C के बीच रहने की संभावना है. इस दौरान सतही हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से सुबह 10-12 किमी प्रति घंटा की गति से बहेंगी. दोपहर में हवाओं की गति उत्तर-पश्चिम दिशा से 14-16 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. शाम और रात में हवाएं फिर से घटकर 12 किमी प्रति घंटा से कम हो जाएंगी. 31 मार्च को भी आसमान साफ रहेगा.