गुजरात में हीटवेव की चेतावनी, अगले 2 दिनों में इन राज्यों में होगी भारी बारिश

IMD ने राजस्थान और गुजरात में हीटवेव की चेतावनी दी है. इन क्षेत्रों में तापमान में काफी वृद्धि होने की संभावना है, खासकर पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में.

Noida | Updated On: 3 Apr, 2025 | 07:51 AM

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है. अगले कुछ दिनों में भारी बारिश, आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और तापमान में वृद्धि का सामना विभिन्न क्षेत्रों को करना पड़ेगा. उत्तरी भारत में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है, जबकि दक्षिण और पूर्वी भारत में भारी बारिश और आंधी-तूफान का असर रहेगा.

हीटवेव की चेतावनी

IMD ने राजस्थान और गुजरात में हीटवेव की चेतावनी दी है. इन क्षेत्रों में तापमान में काफी वृद्धि होने की संभावना है, खासकर पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में. वहीं, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना में भी गर्मी का प्रभाव देखा जा सकता है.

‘मल्टी-हैजार्ड’ चेतावनी जारी

IMD ने 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना के लिए ‘मल्टी-हैजार्ड’ चेतावनी जारी की है. इसके तहत, इन राज्यों में तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा), आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है. इसी दौरान, दक्षिणी भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है, जो 5 अप्रैल तक जारी रहेगी.

बारिश का असर

IMD ने कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ इलाकों में 3 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान का प्रभाव रहेगा. इसी के साथ, पश्चिमी बंगाल, झारखंड और ओडिशा में भी बारिश का अनुमान है.

गर्मी का अलर्ट

मौसम विभाग ने आगामी सप्ताहों में गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में अधिक हीटवेव की संभावना जताई है. इन क्षेत्रों में आगामी दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. IMD ने बताया था कि पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में अगले सात दिनों तक हीटवेव जारी रह सकती है.

दिल्ली/NCR मौसम

दिल्ली में अगले तीन दिनों तक तापमान में वृद्धि होगी, साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. 3 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. अगले दो दिनों तक तापमान में थोड़ी और वृद्धि हो सकती है, और तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

आगे क्या होगा?

IMD ने यह भी कहा कि इस वर्ष अप्रैल से जून तक देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी रहेगी. मौसम विभाग ने यह आशंका जताई है कि इस दौरान अधिक हीटवेव और गर्मी के दिन हो सकते हैं.

Published: 3 Apr, 2025 | 07:32 AM