पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में चलेंगी गर्म हवाएं, जानिए आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने हीट वेव का भी अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में आने वाले दिनों में मौसम गर्म रहेगा. 4 और 5 अप्रैल को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा .

Noida | Updated On: 3 Apr, 2025 | 11:21 PM

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग के अनुसार, मध्य और उत्तरी भारत के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. 4 और 5 अप्रैल के बीच दक्षिण भारत में गरज, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही, राजस्थान और आसपास के इलाकों में हीट वेव की चेतावनी भी दी गई है. तो चलिए, जानते हैं आज देशभर में मौसम का हाल कैसा रहेगा.

मौसम में बदलाव की वजह

मौसम विभाग के अनुसार, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) सक्रिय है, जिसके कारण इन क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के ऊपर भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिससे इन इलाकों में भी मौसम में बदलाव आ सकता है. दक्षिण भारतीय राज्यों में भी कुछ वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, जो बारिश और तेज हवाओं का कारण बन सकती हैं.

कहां होगी बारिश और ओलावृष्टि?

4 से 5 अप्रैल के बीच भारत के विभिन्न हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. 4 अप्रैल को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही, तेलंगाना और विदर्भ में ओलावृष्टि के भी आसार हैं.
इसके अलावा, 4 से 6 अप्रैल के बीच केरल, माहे और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है.

तमिलनाडु और तटीय कर्नाटक में भी 4 से 5 अप्रैल के बीच बारिश हो सकती है. 5 और 6 अप्रैल को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश हो सकती है.

तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले कुछ दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, मध्य भारत में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन अगले कुछ दिनों में यहां भी तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है. दक्षिण भारत में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन कुछ क्षेत्रों में यह 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है.

हीट वेव का भी अलर्ट

मौसम विभाग ने हीट वेव का भी अलर्ट जारी किया है. 4 से 8 अप्रैल तक सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ इलाकों में हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है. इसके अलावा, 6 से 9 अप्रैल के बीच पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी गर्मी बढ़ सकती है. गुजरात और कोंकण क्षेत्र में भी गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति रह सकती है.

दिल्ली NCR का मौसम

दिल्ली में आने वाले दिनों में मौसम गर्म रहेगा. 4 और 5 अप्रैल को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. यहां हल्की हवाएं चल सकती हैं, लेकिन किसी प्रकार का बड़ा मौसम बदलाव नहीं होगा.

Published: 4 Apr, 2025 | 06:30 AM