हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में ओलावृष्टि की चेतावनी, पूर्वी भारत में चढ़ेगा पारा

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं पूर्वी भारत में तापमान में 4-6 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है.

नई दिल्ली | Updated On: 21 Apr, 2025 | 07:27 AM

भारत में लगातार मौसम में बदलाब द्रज किया जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं के चक्रवाती प्रभाव के चलते उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर, दक्षिण और मध्य भारत तक बारिश, ओलावृष्टि और लू जैसी मौसम की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए ऑरेंज और येलो चेतावनियां जारी की हैं, साथ ही दिल्ली-एनसीआर के लिए भी खास पूर्वानुमान जारी किया गया है. आइए जानते हैं किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम.

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर

हिमाचल प्रदेश में आज यानी 21 अप्रैल को तेज हवाओं (50 से 70 किमी/घंटा) के साथ गरज, चमक और बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी तेज हवाओं और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हवा की रफ्तार 50 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे किसानों और आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

उत्तराखंड और पूर्वोत्तर में बारिश और तेज हवाएं

उत्तराखंड में 20 अप्रैल को 30 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, लेकिन इसके बाद स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है. दूसरी ओर, पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों तक गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा.

असम और मेघालय में 22 अप्रैल को कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में भी 22 से 24 अप्रैल के दौरान भारी वर्षा की संभावना है.

दक्षिण भारत में बादल छाए रहेंगे

कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिणी राज्यों में अगले 5 दिनों के दौरान गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश का सिलसिला बना रहेगा. बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है, जिससे लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

तापमान में बढ़ोतरी और लू का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं पूर्वी भारत में तापमान में 4-6 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है.

लू का सबसे ज्यादा असर दक्षिणी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और विदर्भ में देखने को मिल सकता है. 21 से 24 अप्रैल के बीच इन इलाकों में कुछ स्थानों पर गर्म हवा के थपेड़े चल सकते हैं. इसके अलावा, गुजरात, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तमिलनाडु में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहेगी.

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और तेज हवाएं

21 अप्रैल को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. सतही हवाएं 15-25 किमी/घंटा की गति से चलेंगी, और अचानक झोंकों की गति 35 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है.

22 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा, लेकिन गर्मी बरकरार रहेगी. अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है और तेज हवाएं 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी. हवा की दिशा मुख्य रूप से उत्तर-पश्चिमी बनी रहेगी.

Published: 21 Apr, 2025 | 07:22 AM