मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में मौसम और भी ज्यादा सक्रिय रहेगा. एक ओर पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का खतरा मंडरा रहा है, तो वहीं पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और लू ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसे में अप भी जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम.
सक्रिय हैं कई मौसम प्रणालियां
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, बिहार, असम और दक्षिण रायलसीमा पर चक्रवाती हवाओं का प्रभाव बना हुआ है. इसके साथ ही दो द्रोणिकाएं, एक राजस्थान से मन्नार की खाड़ी तक और दूसरी मध्य प्रदेश से असम तक बनी हुई हैं. इनकी वजह से पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ अगले पांच दिन तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
इन राज्यों में बिजली-बारिश का खतरा
18 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग दिनों पर आंधी, तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
दक्षिण भारत भी रहेगा प्रभावित
केरल, माहे और दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों में भी अगले एक हफ्ते तक गरज के साथ बारिश, बिजली और 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलने की संभावना है. इससे तापमान में थोड़ी राहत तो मिलेगी, लेकिन किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना होगा.
पहाड़ों में ओलावृष्टि और बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के असर से 18-19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी, बिजली और ओलावृष्टि हो सकती है. 20-21 अप्रैल को हिमाचल और उत्तराखंड में तेज हवाएं भी चलेंगी.
राजस्थान में धूलभरी आंधी
18 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में 18 और 19 अप्रैल को धूल उड़ाने वाली हवाएं चल सकती हैं. 18 से 20 अप्रैल तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है.
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिन तापमान स्थिर रहेगा, इसके बाद 2-4 डिग्री तक गिरावट और फिर वृद्धि होगी. मध्य भारत में तापमान बढ़ेगा, पूर्वी भारत में भी 4 दिन बाद 2-4 डिग्री की बढ़त देखी जा सकती है.
हीटवेव और गर्मी से राहत नहीं
राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. 18 अप्रैल को सौराष्ट्र, कच्छ और पूर्वी राजस्थान में लू चलने की संभावना है. वहीं गुजरात और महाराष्ट्र में गर्म और नम मौसम बना रहेगा.
यूपी और दिल्ली-एनसीआर का मौसम
उत्तर प्रदेश के 12 से ज्यादा जिलों में अगले तीन दिन तक आंधी और बारिश की संभावना है. पूर्वी यूपी के जिलों जैसे वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बहराइच और सीतापुर में विशेष अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में 18 अप्रैल को आंशिक बादल और तेज हवाओं की उम्मीद है. 19 अप्रैल को धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.