गर्मी से मिलेगी राहत या बढ़ेगी तपिश? जानें यूपी समेत देशभर में कैसा रहेगा मौसम

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय है, जिसका प्रभाव भारत के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा.

Noida | Updated On: 14 Mar, 2025 | 11:15 PM

देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. जहां एक ओर ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों में लू और भीषण गर्मी का खतरा बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पूर्वोत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में गर्मी अपने चरम पर रहेगी, जबकि कुछ जगहों पर आंधी-तूफान और ओले गिरने की भी संभावना है. आइए जानते हैं, देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

वेस्टर्न डिस्टर्बन्स का असर

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय है, जिसका प्रभाव भारत के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा. इसके कारण 15 से 16 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 15 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान और ओले गिरने की संभावना है. इसी तरह, पंजाब में 15 से 16 मार्च तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15 से 17 मार्च के बीच हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 14 और 15 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश में 15 और 16 मार्च को बर्फबारी हो सकती है, जबकि उत्तराखंड में 16 मार्च को भारी बर्फबारी की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी

असम और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती प्रभाव के चलते 15 से 17 मार्च तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की संभावना बनी हुई है. अरुणाचल प्रदेश में 15 से 18 मार्च तक भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

तापमान में बदलाव की संभावना

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. गुजरात और उत्तरी मराठवाड़ा में अगले 24 घंटों तक तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन इसके बाद इसमें 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. देश के अन्य हिस्सों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

लू और गर्मी की चेतावनी

ओडिशा में 15 से 17 मार्च तक लू चलने की आशंका है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी 15 से 17 मार्च तक लू की स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा, ओडिशा में रातें भी गर्म रहने की संभावना है. वहीं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में 15 से 18 मार्च के बीच गर्मी और उमस भरे मौसम का असर देखने को मिल सकता है.

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

मौसम के इस बदलाव को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. देश के अलग-अलग हिस्सों में बदलते मौसम को देखते हुए लोगों को मौसम विभाग की सलाह को ध्यान में रखकर आवश्यक एहतियात बरतें.

Published: 15 Mar, 2025 | 06:00 AM