राजस्थान में मौसम धीरे-धीरे करवट ले रहा है. एक तरफ जहां दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 10 से 15 मार्च के बीच प्रदेश में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. वहीं, 13 से 15 मार्च के दौरान एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.
कहां-कहां होगी बारिश?
14 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में दोपहर के बाद हल्की बारिश और बादलों की गर्जना होने की संभावना है. हालांकि, यह बारिश बहुत अधिक नहीं होगी, लेकिन इससे तापमान में थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
बढ़ सकता है तापमान
फिलहाल, राजस्थान के अधिकतर इलाकों में तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री ज्यादा बना हुआ है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इसका मतलब है कि दिन के समय गर्मी का असर ज्यादा महसूस किया जा सकता है.
हीटवेव का खतरा
राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में गर्मी का असर तेजी से बढ़ रहा है. 10 और 11 मार्च को बाड़मेर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से 5 से 6 डिग्री अधिक होगा. इस दौरान कुछ जगहों पर लू (हीटवेव) चलने की भी संभावना है.
लोगों को सतर्क रहने की जरूरत
बढ़ते तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. खासतौर पर दोपहर के समय तेज धूप से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. इसके अलावा, किसान भाई भी मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी फसलों की देखभाल करें, ताकि नुकसान को कम किया जा सके.