देश के कई हिस्सों में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. कहीं तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है, तो कहीं भीषण गर्मी और लू का खतरा बढ़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए पूरे देश में मौसम से जुड़ी कई चेतावनियां जारी की हैं. तो, आइए जानते हैं कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम?
क्यों बदल रहा है मौसम?
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इस समय देश में कई मौसमी सिस्टम एक साथ सक्रिय हैं. पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. वहीं दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. इसके अलावा एक द्रोणिका (ट्रफ) तेलंगाना, बिहार और पश्चिमी राजस्थान से लेकर मध्य भारत तक फैली हुई है. जबकि असम और तटीय आंध्र प्रदेश में भी हवाओं के दबाव वाले सिस्टम सक्रिय हैं. इन सभी मौसमी बदलावों की वजह से पूरे देश के पूर्व, उत्तर-पूर्व, दक्षिण और मध्य भारत में असर दिखने वाला है.
कहां होगी बारिश और गरज-चमक?
IMD के अनुसार, अगले 5 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत यानी असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम जैसे राज्यों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. वहीं पूर्वी भारत में भी मौसम बदलेगा, जैसे झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, जहां 14 और 15 अप्रैल को तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना है.
मध्य भारत यानी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 14 अप्रैल को आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है.
ओले गिरने का अलर्ट
IMD के मुताबिक, देश के कुछ राज्यों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है, जो खासतौर से किसानों के लिए चिंता का कारण है. 14 और 15 अप्रैल को झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, यनम और आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर ओले गिर सकते हैं.
इन राज्यों में गर्मी और लू
बारिश जहां राहत दे रही है, वहीं देश के कई हिस्सों में गर्मी कहर बनकर टूटने वाली है. 14 से 19 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान में लू की स्थिति बन सकती है. 16 से 19 अप्रैल के बीच यहां गंभीर लू यानी severe heatwave की चेतावनी है.
तेलंगाना में 14 अप्रैल को, मध्य प्रदेश में 15 से 19 अप्रैल तक, गुजरात में 15 से 17 अप्रैल तक, और पंजाब, हरियाणा व पूर्वी राजस्थान में 16 से 18 अप्रैल के दौरान लू चलने की आशंका है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में गर्म और उमसभरा मौसम बना रहेगा.
तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
उत्तर-पश्चिम भारत में 14 से 18 अप्रैल के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. मध्य भारत में भी 14 से 19 अप्रैल के बीच तापमान 2 से 4 डिग्री बढ़ने की संभावना है. वहीं पश्चिम भारत में भी अगले 5 दिनों तक तापमान चढ़ता रहेगा. हालांकि देश के बाकी हिस्सों में फिलहाल कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.
दिल्ली-एनसीआर का हाल
दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी गर्मी लगातार बढ़ रही है. आसमान साफ रहेगा और तेज धूप लोगों को परेशान कर सकती है. 14 अप्रैल को तापमान 38 से 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं 15 अप्रैल को पारा और चढ़ेगा और 39 से 41 डिग्री तक जा सकता है. जबकि 16 अप्रैल को तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है और कुछ इलाकों में लू भी चल सकती है. साथ ही दिन में धूप तेज रहेगी और हवाओं की रफ्तार कम होने से गर्मी का असर और ज्यादा महसूस होगा.