पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, गुजरात-ओडिशा में झुलसाएगी गर्मी

दिल्ली-एनसीआर में 17 से 19 मार्च के दौरान मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. 17 मार्च को तापमान 31 से 33°C के बीच रहने की संभावना है.

Noida | Updated On: 16 Mar, 2025 | 11:17 PM

मार्च का महीना भारत में मौसम के बदलाव का दौर होता है. इस समय देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कहीं भीषण गर्मी और लू का प्रकोप है, तो कहीं बारिश और आंधी-तूफान का खतरा मंडरा रहा है. इस साल भी 16 से 20 मार्च के बीच कई राज्यों में तेज गर्मी, लू, बारिश और तेज हवाओं का असर पड़ने की संभावना है. ऐसे में मौसम की इन स्थितियों को समझना और सतर्क रहना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं आपके राज्य में कैसा रहेगा आने वाला मौसम.

किन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी?

मार्च के मध्य में कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है, जिससे लू का प्रकोप देखने को मिलेगा. ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में 17-18 मार्च के बीच तेज गर्मी का असर रहेगा. वहीं, झारखंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ और उत्तरी तेलंगाना में 17 मार्च को लू चलने की आशंका है.

छत्तीसगढ़ में 17 मार्च को तापमान में तेज बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लू की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 18 से 20 मार्च के दौरान भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होगी.

कहां-कहां होगी बारिश और आंधी-तूफान?

17 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उत्तर भारत में 17 मार्च को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आंधी, बिजली और हल्की बारिश हो सकती है, वहीं पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की वर्षा के आसार हैं.

पूर्वी मध्य भारत में 20 से 23 मार्च के बीच ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के साथ आंधी और बारिश देखने को मिल सकती है, जिससे इन इलाकों में मौसम ठंडा हो सकता है.

दिल्ली/एनसीआर का मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली-एनसीआर में 17 से 19 मार्च के दौरान मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. 17 मार्च को तापमान 31 से 33°C के बीच रहने की संभावना है, सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है, जबकि दिनभर 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

18 मार्च को तापमान बढ़कर 32 से 34°C तक पहुंच सकता है, और हल्की धुंध के साथ हवाएं इसी गति से जारी रहेंगी. 19 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, जिससे मौसम में हल्की नरमी आ सकती है, लेकिन अधिकतम तापमान 33 से 35°C के बीच रहने की उम्मीद है.

तापमान में कैसा रहेगा उतार-चढ़ाव?

देश के कई हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान तापमान में 2-4°C तक बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी का असर बढ़ेगा. वहीं, मध्य भारत में अगले 24 घंटों तक तापमान स्थिर रहने की संभावना है, लेकिन इसके बाद 3-4 दिनों में इसमें 2-4°C तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

पूर्वी भारत में भी अगले 48 घंटों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद इसमें 2-3°C तक गिरावट की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, गुजरात और कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक गर्म और उमस भरा मौसम बना रह सकता है, जिससे लोगों को अधिक तापमान और नमी का सामना करना पड़ सकता है.

Published: 17 Mar, 2025 | 06:00 AM