देश के अलग-अलग हिस्सों में अप्रैल के आखिरी हफ्ते में मौसम कई रंग दिखाने वाला है. कहीं बारिश की बूंदों से राहत मिलने वाली है, तो कहीं तेज हवाएं और वज्रपात चिंता बढ़ाएंगे. वहीं कुछ राज्यों में हीटवेव और गर्म रातें लोगों को बेहाल कर सकती हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 7 दिनों के लिए एक पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें देशभर के लोगों और खासतौर पर किसानों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
पूर्वोत्तर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में अगले एक हफ्ते तक बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. 26 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और असम-मेघालय के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. 28 और 29 अप्रैल को नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ सकता है.
दक्षिण भारत में भी मौसम करवट ले रहा है
केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में भी गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन राज्यों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, और कहीं-कहीं बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. खासतौर पर 28 और 29 अप्रैल को केरल और माहे के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं, जो आम जनजीवन को प्रभावित कर सकती है.
पूर्व और मध्य भारत में भी दिखेगा मौसम का उग्र रूप
बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी अगले कुछ दिनों में मौसम का मिज़ाज काफी उग्र रहने वाला है. भारतीय मौसम विभाग ने इन राज्यों में आंधी, वज्रपात और तेज हवाओं के साथ-साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई है. खासतौर पर 26 से 28 अप्रैल के बीच बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं. वहीं, 27 और 28 अप्रैल को विदर्भ और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी संभावना है, जिससे किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
हिमालयी राज्यों में भी बदलेगा मौसम
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य भी इस बार मौसम के बदले मिजाज से अछूते नहीं रहेंगे. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 25 और 26 अप्रैल को गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यहां का तापमान भी थोड़ा गिर सकता है और बर्फीली हवाएं कुछ इलाकों में ठंडक घोल सकती हैं.
तापमान में उतार-चढ़ाव, कहीं लू तो कहीं गर्म रातें
देश के मैदानों में अब गर्मी का असली असर दिखने लगा है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. मौसम विभाग ने 26 अप्रैल से 1 मई तक इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ और ओडिशा में भी गर्म हवाएं चलने की संभावना है.
पश्चिम राजस्थान और ओडिशा के कुछ इलाकों में गर्म रातें भी लोगों को बेचैन कर सकती हैं. वहीं तटीय कर्नाटक, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और रायलसीमा में आर्द्रता यानी उमस बढ़ने से मौसम और ज्यादा असहज हो सकता है.
दिल्ली-NCR में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी अगले दो दिन तापमान काफी अधिक रहने की संभावना है. 26 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री तक रह सकता है. दोपहर में 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल सकती हैं और कुछ हिस्सों में हीटवेव के हालात बन सकते हैं. 27 अप्रैल को भी मौसम कुछ-कुछ वैसा ही रहेगा, हालांकि तापमान में मामूली गिरावट संभव है. आसमान आंशिक रूप से बादल रह सकता है लेकिन गर्मी से राहत की उम्मीद कम है.