भारत के अलग-अलग हिस्सों में इस समय मौसम कई रंग दिखा रहा है. कहीं गरज और बिजली के साथ तेज बारिश हो रही है तो कहीं तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है, तो चलिए जानते हैं आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा.
उत्तर-पूर्व भारत में गरज-चमक के साथ बारिश
उत्तर-पूर्व भारत में बादल मंडराने लगे हैं और गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर जैसे राज्यों में अगले 5 दिनों तक मौसम सक्रिय बना रहेगा. तेज हवाएं 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से चल सकती हैं और कई इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. 29 अप्रैल को इन राज्यों में मौसम और ज्यादा सक्रिय रहेगा, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
पूर्व और मध्य भारत में बदला-बदला मौसम
पूर्वी भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भी मौसम बदलाव के संकेत दे रहा है. ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 29 अप्रैल को ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी गई है. साथ ही, इन क्षेत्रों में हवाओं की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच सकती है, जो स्थानीय जनजीवन को प्रभावित कर सकती है.
दक्षिण भारत में राहत की फुहारें
दक्षिण भारत के कई राज्यों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले 7 दिनों तक गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं. खासतौर पर उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 30 अप्रैल और 1 मई को ओले गिर सकते हैं. तेज हवाएं भी लोगों को सतर्क रहने का संकेत दे रही हैं.
उत्तर-पश्चिम भारत में आने वाला बदलाव
उत्तर-पश्चिम भारत में 2 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभाव डाल सकता है. इसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 30 अप्रैल से 4 मई के बीच बादल, तेज हवाएं और हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. कुछ क्षेत्रों में धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है, खासतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में.
गर्मी का असर
देशभर में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 दिन तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन इसके बाद 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. मध्य भारत और गुजरात में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और फिर स्थिर हो जाएगा. महाराष्ट्र में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है. कुल मिलाकर, गर्मी का असर बना रहेगा लेकिन कुछ जगहों पर राहत के संकेत हैं.
लू और उमस की चेतावनी
29 और 30 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. इसके अलावा गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और मराठवाड़ा में गर्म और उमस भरा मौसम बना रहेगा, जिससे लोगों को थकान और चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और धूल भरी आंधी
राजधानी दिल्ली में भी मौसम के तेवर कुछ बदले-बदले रहेंगे. 29 और 30 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, साथ ही धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. दिन का तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.