Weather Report: भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, इन राज्यों में चलेगी लू

भारतीय मौसम विभाग ने 16 से 19 मार्च तक कई राज्यों में गर्मी, बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है. कुछ जगहों पर तापमान में भारी बढ़ोतरी होगी, तो वहीं कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी.

Noida | Updated On: 16 Mar, 2025 | 10:06 AM

देश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. भारतीय मौसम विभाग ने 16 से 19 मार्च तक कई राज्यों में गर्मी, बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है. कुछ जगहों पर तापमान में भारी बढ़ोतरी होगी, तो वहीं कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवाएं लोगों को राहत भी देंगी और परेशानी भी बढ़ा सकती हैं. इस बदलते मौसम का असर न सिर्फ आम लोगों पर, बल्कि किसानों पर भी पड़ेगा. आइए जानते हैं देशमर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी

देश के पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम पूरी तरह से अलग रहेगा. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड में इसका असर 16 मार्च को दिखने की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों तक कई जगहों पर तेज बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान है. अरुणाचल प्रदेश में 16 से 19 मार्च तक भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि 17 मार्च को असम और मेघालय में भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं.

कई हिस्सों में बढ़ेगी गर्मी

गर्मी का असर धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है, और अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में तापमान और बढ़ सकता है. ओडिशा में 16 से 18 मार्च तक लू चलने की संभावना है. इसी तरह, सौराष्ट्र और कच्छ में 16 से 17 मार्च के बीच तापमान काफी बढ़ सकता है. झारखंड, पश्चिम बंगाल (गंगा क्षेत्र), छत्तीसगढ़, विदर्भ और उत्तरी तेलंगाना में 16 मार्च को गर्म हवाएं चल सकती हैं. उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 18 और 19 मार्च को भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है.

दिल्ली-NCR में मौसम

दिल्ली-एनसीआर में 16 से 18 मार्च तक मौसम का खासा असर देखने को मिलेगा. 16 मार्च को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 17 मार्च को मौसम साफ रहेगा. 18 मार्च को भी आसमान साफ रहेगा और हल्की ठंडक महसूस हो सकती है.

मौसम वैज्ञानिक की राय

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस समय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और जम्मू क्षेत्र में सक्रिय है, जिससे पश्चिमी हिमालयी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. साथ ही, पूर्वोत्तर असम में एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है, जिससे अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

 

Published: 16 Mar, 2025 | 06:00 AM