देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए अलग-अलग इलाकों में मौसम से जुड़ी कई महत्वपूर्ण चेतावनियां जारी की हैं. कहीं बारिश होने वाली है, तो कहीं तेज़ आंधी और ओले गिरने की संभावना है. साथ ही, देश के कुछ हिस्सों में गर्मी और लू से राहत नहीं मिलने वाली. आइए जानते हैं कि देश के किस हिस्से में कैसा रहेगा मौसम.
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
अगले पांच दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में मौसम काफी सक्रिय रहने वाला है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. असम और मेघालय में 28 और 29 अप्रैल को तेज आंधी चल सकती है, जिसमें हवा की रफ्तार 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी 28 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है.
पूर्व और मध्य भारत में ओले और गरज के साथ बारिश
पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में 28 से 30 अप्रैल के बीच गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं और बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी चेतावनी दी गई है, खासकर 28 और 29 अप्रैल को. ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 27 अप्रैल से 1 मई तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
दक्षिण भारत में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं
कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में भी मौसम का असर दिखेगा. यहां 28 अप्रैल से 1 मई तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर कर्नाटक में 30 अप्रैल और 1 मई को ओले गिर सकते हैं, जबकि केरल और माहे में 28 से 30 अप्रैल तक भारी बारिश होने की संभावना है.
उत्तर भारत और हिमालयी इलाकों में भी हलचल
30 अप्रैल से 3 मई तक पश्चिमी हिमालय और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 2 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे हवाएं तेज़ हो सकती हैं और बारिश की गतिविधियों में इज़ाफा हो सकता है.
तापमान में उठापटक जारी
उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में अगले कुछ दिनों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन फिर इसमें गिरावट आने की उम्मीद है. मध्य भारत में तापमान में थोड़ी गिरावट के बाद दोबारा 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़त हो सकती है. पूर्वी भारत में तापमान में 3-5 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है, और फिर यह कुछ दिनों तक स्थिर रहेगा. महाराष्ट्र और गुजरात में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा, जबकि दक्षिण भारत में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.
लू और उमस की चेतावनी
देश के कई हिस्सों में गर्मी और उमस अपना असर दिखाएगी. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. वहीं, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मराठवाड़ा जैसे क्षेत्रों में गर्म और उमस भरा मौसम लोगों को परेशान कर सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में 28 और 29 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 28 अप्रैल को दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस और रात का 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, 29 अप्रैल को तापमान थोड़ा कम होकर 38 से 40 डिग्री तक रह सकता है. हवा की रफ्तार दिन में 10 से 20 किमी प्रति घंटा तक रहेगी, जो कुछ वक्त में 30 किमी प्रति घंटा तक बढ़ सकती है. सुबह के वक्त हवा की दिशा दक्षिण-पूर्व रहेगी, जो दिन चढ़ने के साथ बदलती रहेगी.