यूपी-बिहार समेत 12 राज्यों में हीटवेव अलर्ट, तमिलनाडु सहित कई राज्यों में होगी बारिश

उत्तर भारत के लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलना मुश्किल है. जबकि असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

नई दिल्ली | Published: 23 Apr, 2025 | 07:19 AM

देश के मौसम में इन दिनों जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है. एक ओर पूर्वोत्तर भारत में आंधी-बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो चुका है, तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले कुछ दिन किसानों, आम लोगों और पर्यावरण के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं.

पूर्वोत्तर राज्यों में मूसलाधार बारिश

उत्तर-पश्चिम बिहार और पूर्वोत्तर असम पर बना चक्रवाती परिसंचरण इन दिनों मेघों की मेहरबानी का कारण बना हुआ है. मन्नार की खाड़ी से लेकर मणिपुर तक फैली गर्त रेखाएं और निचले वायुमंडल में बना दबाव अगले सात दिनों तक असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में गरज-चमक और तेज हवाओं (40 से 60 किमी/घंटा) के साथ जोरदार बारिश ला सकते हैं.

23 से 27 अप्रैल के बीच असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 24 और 25 अप्रैल को मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की चेतावनी है.

उत्तर और मध्य भारत में लू का प्रकोप

उत्तर भारत के लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलना मुश्किल है. 22 से 28 अप्रैल के बीच बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में गर्म रातों की स्थिति भी बनी रहेगी.

हीटवेव का अलर्ट

तापमान में तेजी से बढ़ोतरी

उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान अगले 5 दिनों में 2-3°C तक बढ़ सकता है. गुजरात और मध्य भारत में भी तापमान में 2-3°C की वृद्धि होगी. वहीं पूर्वी भारत में पहले तापमान में 3-5°C की बढ़ोतरी होगी, लेकिन बाद में यह कुछ डिग्री गिर सकता है. देश के बाकी हिस्सों में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा जाएगा.

दक्षिण भारत में बारिश और उमस

तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा और केरल में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही इन इलाकों में गर्म और आर्द्र (उमस भरा) मौसम भी बना रहेगा.

दिल्ली में गर्मी का कहर

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. 23 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा, दिन में गर्म हवाएं चलेंगी. तापमान 40-42°C के बीच रहने का अनुमान है. वहीं 24 अप्रैल को लू चल सकती है और तापमान 43°C तक पहुंच सकता है. हवा की गति दिन में 20 किमी/घंटा तक हो सकती है, जिससे गर्मी और ज्यादा चुभेगी.