दिल्ली के कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. 11 अप्रैल की शाम को द्वारका इलाके में धूल के गुबार से विजिबिलिटी घट गई. जबकि, तेज अंधड़ चलने से राहगीर ठिठक गए. यही हाल पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई इलाकों में देखा गया. राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में दोपहर से शाम तक चले अंधड़ से विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर रह गई. आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिनों तक तापमान में नरमी बनी रहेगी.
दिल्ली में आज आंधी आई, कल नरम रहेगा मौसम
दिल्ली एनसीआर में शाम को अचानक आई आंधी से कई इलाकों में पेड़ गिर गए, तो गाजियाबाद और नोएडा के कुछ हिस्सों में बिजली कट गई. दिल्ली में बाद में बूंदाबादी से तापमान 4 डिग्री नीचे खिसक गया. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली का मौसम अगले दो दिन तक नरम बना रहेगा. हालांकि, 12 अप्रैल की दोपहर तेज गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
#WATCH | Delhi: Branches of trees fell after the National Capital experienced dust storm in several areas.
(Visuals from Delhi Gate) pic.twitter.com/Fjmdg6Dv8E
— ANI (@ANI) April 11, 2025
नोएडा के कुछ इलाकों में आंधी के चलते बिजली गुल
एनसीआर रीजन के गाजियाबाद और नोएडा में 11 अप्रैल को शाम को आई आंधी ने लोगों को परेशान किया. बाद में गरज चमक के साथ बूंदाबादी ने गर्मी से राहत दी है. भारतीय मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है और अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट बने रहने की संभावना जताई है.
राजस्थान में धूल भरी आंधी ने परेशान किया
आज 11 अप्रैल को राजस्थान के कई इलाकों में धूल भरी आंधी से लोग परेशान रहे. 86 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से धूल का गुबार छाया रहा और विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर आ गई. जयपुर मौसम केंद्र के विज्ञानियों में 12 अप्रैल को राज्य में गर्मी बने रहने और गर्म हवा की लहर चलने की चेतावनी जारी की है.
12 राज्यों में तूफान का IMD अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज 11 अप्रैल की शाम से 12 अप्रैल की शाम तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी मध्य प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा में तेज आंधी, बारिश और तूफान की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि 11 अप्रैल की दोपहर से रात तक आंधी-तूफ़ान , वज्रपात, तेज हवा और ओलावृष्टि की संभावना है.
Thunderstorm with Lightning, Gusty winds(40-60 kmph) and Hailstorm likely over Punjab, Haryana, East Madhya Pradesh, Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, Uttarakhand, Chhattisgarh, Bihar, Sub-Himalayan West Bengal, Sikkim, North Coastal Andhra Pradesh and South Odisha during… pic.twitter.com/cVJ6S9OjbS
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 11, 2025