Cabinet के बड़े फैसले: Women, Farmers और Youth के लिए बदलाव की शुरुआत!

उत्तराखंड कैबिनेट के नए फैसलों ने महिला किसानों, ITI पास युवाओं और छोटे उद्यमियों के लिए उम्मीद की नई किरण जलाई है.

नई दिल्ली | Published: 17 Apr, 2025 | 07:25 PM

उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट ने किसान, महिलाओं और युवाओं के हित में कई बड़े फैसले किए हैं. नए फैसलों ने महिला किसानों, ITI पास युवाओं और छोटे उद्यमियों के लिए उम्मीद की नई किरण जगाई है. जानिए कैसे 300 रुपये प्रति कुंतल की मदद, 80% सब्सिडी और सरकारी नौकरियों के नए रास्ते आपकी ज़िंदगी बदल सकते हैं. इस Explainer वीडियो में हर फैसले को आसान भाषा में समझाया गया है – जरूर देखें!