कुर्सी छोड़ खेतों में क्यों उतर आए शिवराज सिंह चौहान, जानें क्या है कारण

लौकी और तोरई से लेकर ड्रैगन फ्रूट और एवोकाडो तक, शिवराज सिंह चौहान ने छोड़ी एसीऑफिस की कुर्सी और पकड़ी है खेती की राह.

नोएडा | Published: 18 Apr, 2025 | 10:05 AM

जब देश का कृषि मंत्री खुद खेत में उतर आए. और कहे – ‘नेचुरल फार्मिंग भाषण से नहीं, खेतों से होगी’… तो समझ लो कुछ बड़ा बदलने वाला है! लौकी और तोरई से लेकर ड्रैगन फ्रूट और एवोकाडो तक… शिवराज सिंह चौहान ने छोड़ी एसी ऑफिस की कुर्सी और पकड़ी है खेती की राह– किसानों के लिए, मिट्टी के लिए, भारत के भविष्य के लिए. देखें वीडियो.