क्या है Seed Amendment Act, Haryana में इस पर क्यों हो रहा है हंगामा

हरियाणा में नए बीज और कीटनाशक कानून 2025 को लेकर बवाल मचा हुआ है. नाराज विक्रेताओं ने इसकी वजह से राज्यभर में खाद-बीज की दुकाने तक बंद कर रखी हैं.

नोएडा | Updated On: 10 Apr, 2025 | 07:52 PM

हरियाणा में नए बीज और कीटनाशक कानून 2025 को लेकर बवाल मचा हुआ है. किसानों को बीज और दवाइयों की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है. इस वीडियो में आज हम बात करेंगे हरियाणा सरकार के नए बीज और कीटनाशक कानून 2025 की. जिसको लेकर व्यापारियों में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है. इस कानून के विरोध में हरियाणा के सभी दुकानदार हड़ताल पर चले गए. राज्यभर में खाद-बीज की दुकाने बंद हैं. दुकानदारों इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.आइये अब जानते हैं क्या है ये कानून, जिसको लेकर हरियाणा में छिड़ा है संग्राम.

 

Published: 10 Apr, 2025 | 07:51 PM