Saffron Farming: ठंड ही नहीं, अब गर्मी में भी करें केसर की खेती

नोएडा | Published: 15 Apr, 2025 | 09:47 PM

केसर यानी सैफरॉन की खेती करना आसान नहीं है. यूं तो केसर की खेती ठंडी जगहों पर होती है. जम्मू-कश्मीर की केसर दुनिया भर में प्रसिद्ध है. लेकिन अब स्मार्ट खेती का जमाना है और नई तकनीकों के इस्तेमाल से कोई भी फसल कभी भी उगाई जा सकती है. इसी तरह केसर की खेती को भी अब कभी कहीं भी उगाया जा सकता है. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कैसे? देखें पूरा वीडियो.

 

Topics: