क्या आप पोल्ट्री फार्म में तैयार किए गए चिकन को लेकर दुविधा में हैं? आसानी से समझ नहीं पाते कि अपने खाने में पोल्ट्री फार्म के मुर्गे को शामिल करें या न करें. तो इस वीडियो में हम आपको बताएंगे पोल्ट्री चिकन से जुड़े फायदों, जोखिमों और सावधानियों के बारे में – ताकि आप बेफिक्र होकर सही फैसला ले सकें। देखिए इस वीडियो में कि क्या आपको ब्रॉयलर चिकन खाना चाहिए या नहीं, और किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।