किसी भी फसल की अच्छी उपज के लिए बेहद जरूरी है कि फसल को सभी पोषक तत्व मिले जिनकी जरूरत है. फसल बढ़ने के बाद किसी रोग या बीमारी से फसल की ग्रोथ रुक न जाए, इसके लिए जरूरी है कि उसपर यूरिया का इस्तेमाल किया जाए. जानिए कैसे नीम कोटेड और नैनो यूरिया ने बदली भारतीय खेती की तस्वीर. चोरी पर लगाम, लागत में कमी, और फसल में बढ़ोतरी – सब कुछ इस वीडियो में.