नींबू हर मौसम में उपयोगी होता है लिहाजा बाजार में नींबू की कीमत आसमान छूती है. कई बार तो बाजार में नींबू मिलता भी नहीं है. नींबू अपने खट्टे स्वाद की वजह से भोजन में चार चांद लगा देता है. जबकि, नींबू पाचन दुरुस्त करने के साथ ही शरीर को शीतल रखने में भी मदद साबित होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने घर में नींबू उगा सकते हैं वो भी बहुत ही आसान सी टिप्स को फॉलो करके. देखें यह वीडियो.