किसानों और आम आदमी को खेत में काम करते हुए देखना आम बात है. लेकिन, किसी अधिकारी के लाव लश्कर के खेत में कटाई के लिए पहुंचना आम बात नहीं है. हमीरपुर के जिलाधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो खेत में उतरकर हंसिए से फसल काटते नजर आ रहे हैं। इस अनोखी पहल को देखकर लोग उनकी सादगी और ज़मीन से जुड़े रहने के अंदाज़ की सराहना कर रहे हैं. जानिए पूरा मामला इस वीडियो में.