टमाटर की कीमतों से परेशान किसान, फ्री में बांट दिए टमाटर

टमाटर की गिरती कीमतों ने किसानों की मुश्किल बढ़ा रखी है. हालत यह है कि फसल तुड़ाई का खर्च तक नहीं निकल पा रहा है. बुलंदशहर में टमाटर के गिरते दामों के चलते किसानों ने मुफ्त में टमाटर बांटना शुरू कर दिया है.

नोएडा | Updated On: 20 Apr, 2025 | 07:04 PM

टमाटर की गिरती कीमतों ने किसानों की मुश्किल बढ़ा रखी है. हालत यह है कि फसल तुड़ाई का खर्च तक नहीं निकल पा रहा है. बुलंदशहर में टमाटर के गिरते दामों के चलते किसानों ने मुफ्त में टमाटर बांटना शुरू कर दिया है. बुलंदशहर मंडी में किसानों ने टमाटर फ्री में बांटना शुरू कर दिया है. वजह? गिरते हुए दाम और लागत से भी कम मिल रही कीमतें. इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे किसान कैसे कर रहे हैं विरोध, और उनका दर्द क्या है.

Published: 20 Apr, 2025 | 07:04 PM