बारिश से फसलों को नुकसान, किसान नेता पंढेर बोले- सरकार कुछ नहीं देगी
पंजाब में बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद होने पर राज्य सरकार से किसानों को सहायता नहीं दिए जाने पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने प्रदर्शन की घोषणा की है.
पंजाब में मौसम का मिजाज बदल गया है. पंजाब में बारिश के कारण मौसम तो सुहाना हो गया. लेकिन, गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं. इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. हम मान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. देखें वीडियो..