जम्मू-कश्मीर में आसमानी तबाही, तेज आंधी-बारिश से हाईवे बंद, कई घर तबाह

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अचानक आई तेज आंधी-बारिश ने भारी तबाही मचाई है. इस तबाही में करीब 30 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है.

नोएडा | Updated On: 21 Apr, 2025 | 06:53 PM

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अचानक आई तेज बारिश और फ्लैश फ्लड ने भारी तबाही मचा दी है. 30 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है और कई वाहन मलबे में दब गए हैं. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को एहतियातन बंद कर दिया गया है. आज (21 अप्रैल) भी मौसम विभाग ने भारी बारिश, आंधी और धूलभरी हवाओं का अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है.

 

 

Published: 21 Apr, 2025 | 06:52 PM