कभी खेतों में हरियाली देख कर दिल खिल उठता था, लेकिन अब बदलते मौसम और घटते मुनाफे ने किसानों की ज़िंदगी को चुनौतीपूर्ण बना दिया है. इस वीडियो में देखिए एक किसान की ज़ुबानी उसकी जमीनी सच्चाई. अगर आप भी किसान हैं या किसी किसान को जानते हैं, तो अपनी कहानी हमारे साथ ज़रूर शेयर करें.