UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज आएगा, डिजिलॉकर पर मिलेगी मार्कशीट

यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों का रिजल्ट आज आ रहा है और इसके साथ ही उनका सालभर का इंतजार भी आज शुक्रवार को खत्म हो जाएगा. अभिभावकों और विद्यार्थियों ने बेहतर रिजल्ट आने की उम्मीद जताई है.

नई दिल्ली | Updated On: 25 Apr, 2025 | 07:21 AM

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड आज दसवीं और बारहवीं के छात्रों का रिजल्ट घोषित करेगा. आज करीब 54 लाख छात्र और छात्राओं की सालभर की मेहनत का नतीजा आने जा रहा है. रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार इस बार विद्यार्थियों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर जारी होंगी. छात्र इन डॉक्यूमेंट को डिजिलॉकर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करके डाउनलोड कर सकेंगे.

54 लाख से अधिक विद्यार्थियों की मेहनत का फल आज मिलेगा

बोर्ड के रिजल्ट का यूपी के छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ा है और आज यह इंतजार खत्म होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज स्थित अपने मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दोनों कक्षाओं 10वीं और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट एक साथ घोषित करेगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी कर देगा. यूपी बोर्ड के अनुसार करीब 54 लाख विद्यार्थियों की सालभर की मेहनत का फल आज मिल जाएगा.

पहली बार डिजिलॉकर पर जारी होंगे सर्टिफिकेट और मार्कशीट

उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी करने के साथ पहली बार अंकपत्र और प्रमाणपत्र डिजिलॉकर पर जारी करेगा. यह वेरीफाइड होने के साथ डिजिटली हस्ताक्षरित भी होगा. इसमें क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया गया है. विद्यार्थी डिजिलॉकर पर जाकर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करके डिजिटल अंकपत्र और मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. जबकि, ऑफलाइन अंकपत्र पहले की तरह ही बाद में विद्यालयों के जरिए विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे.

इस वेबसाइट पर विद्यार्थी देख पाएंगे रिजल्ट

10वीं और 12वीं के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट देख सकेंगे. बता दें कि पिछली बार 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया गया थायूपी बोर्ड की ओर से इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच कराई गई थी. इसके बाद 19 मार्च से ही कॉपी चेक की जा रही थीं और यह चेकिंग की प्रक्रिया प्रदेश के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर अप्रैल तक चला है. 

पिछले साल लड़कों से आगे रही थीं लड़कियां

यूपी बोर्ड के अनुसार पिछले साल 10वीं और 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया था. 10वीं में 89.55 फीसदी छात्र-छात्राएं पिछले साल पास हुए थे. जबकि, 12वीं में 82.60 विद्यार्थियों को सफलता मिली थी. अभिभावकों और विद्यार्थियों को इस बार और भी बेहतर नतीजे आने की उम्मीद है.

Published: 25 Apr, 2025 | 07:22 AM