Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.
Posted By: Rizwan Noor Khan
आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प, पीएम बोले- तीनों सेनाओं को खुली छूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है. भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा और विश्वास जताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी परिचालन स्वतंत्रता है. आज शाम को सीडीएस जनरल अनिल चौहान और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुख प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग से रवाना हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की.
PM Narendra Modi affirmed that it is our national resolve to deal a crushing blow to terrorism. PM expressed complete faith and confidence in the professional abilities of the Indian Armed Forces. PM said that they have complete operational freedom to decide on the mode, targets,… https://t.co/2Az8nieCeW pic.twitter.com/avIVpsBNjt
— ANI (@ANI) April 29, 2025