अब लाइव

पीएम बोले- तीनों सेनाओं को खुली छूट, आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प

Agriculture News Today Live Updates 29th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 29 Apr, 2025 | 07:50 PM
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 07:50 PM (IST)

    आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प, पीएम बोले- तीनों सेनाओं को खुली छूट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है. भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा और विश्वास जताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी परिचालन स्वतंत्रता है. आज शाम को सीडीएस जनरल अनिल चौहान और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुख प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग से रवाना हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 07:38 PM (IST)

    पंजाब कृषि विश्वविद्यालय को 40 करोड़ रुपये मिलेंगे- वित्त मंत्री

    पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार इस वित्तीय वर्ष में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) को 40 करोड़ रुपये का पूंजी अनुदान देगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने 2024-25 में 20 करोड़ रुपये के अनुदान के साथ कृषि अनुसंधान और शैक्षणिक बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने में विश्वविद्यालय के प्रयासों को पहले ही काफी बढ़ावा दिया है. चीमा ने सोमवार को नव स्थापित कृषि प्रसंस्करण परिसर का उद्घाटन किया, जो 46 लाख रुपये की मशीनरी से सुसज्जित एक अत्याधुनिक सुविधा है. उन्होंने 2 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली एक उच्च स्तरीय परियोजना, प्लांट एक्लीमेटाइजेशन सुविधा और जीन बैंक की आधारशिला भी रखी.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 07:30 PM (IST)

    खरीफ सीजन में सोयाबीन पैदावार बढ़ाने पर रहेगा जोर, किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश 

    कृषि अनुसंधान, देश के कृषि क्षेत्र का प्रमुख आधार है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन अनुसार इसे और अधिक सशक्त करने तथा कृषि शोध के क्षेत्र में नवाचार करने के साथ ही वर्तमान योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन के उद्देश्य से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के उप महानिदेशकों के साथ मैराथन बैठक की आज शुरुआत की. बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने आईसीएआर के विभिन्न प्रभागों द्वारा किए जा रहे शोध प्रयोगों की जानकारी लेने के साथ ही भावी रणनीतियों के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि गेहूं और चावल के साथ दलहन, तिलहन, कपास व मोटे अनाज की उपज भी बढ़ाना लक्ष्य है. जब अंतिम पंक्ति का किसान समृद्ध बनेगा, तभी सही मायनों में विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा. कृषि मंत्री द्वारा अच्छी किस्म के बीज विकसित करने की दिशा में प्राथमिकता और समर्पण से कार्य करने का आईसीएआर को निर्देश दिए.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 06:26 PM (IST)

    मिट्टी जांच आसान बनाने के निर्देश, कृषि मंत्री बोले- खरीफ के लिए खाद-बीज का स्टॉक रखें अफसर

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज नई दिल्ली स्थित पूसा परिसर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर संस्थान की गतिविधियों की समीक्षा की. साथ ही किसान हितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, आगामी कार्य योजना तथा कृषि क्षेत्र में किए जा रहे अनुसंधान और नवाचारों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. बैठक में ICAR के विभिन्न विभागों के विभागवार प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस दौरान किसानों की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार किया गया. मिट्टी परीक्षण को सरल और सुलभ बनाने, कम पानी वाली सिंचाई तकनीकों को बढ़ावा देने तथा प्राकृतिक खेती के प्रोत्साहन हेतु चर्चा की गई. साथ ही जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने, उन्नत बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और एकीकृत खेती प्रणाली से किसानों की आय बढ़ाने के उपायों पर विमर्श हुआ.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 06:07 PM (IST)

    चारधाम यात्रा के लिए सुरक्षा के बंदोबस्त कड़े, 6 हजार पुलिसकर्मी और 17 कंपनी पीएसी तैनात होगी

    हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए पुलिस विभाग की और अन्य सभी विभागों की तैयारियां काफी समय पूर्व शुरु कर दी गई थीं और अब हम अंतिम चरण में पहुंच गए हैं. हमारी सभी योजनाएं धरातल पर आ गई हैं. फोर्स की तैनाती हो गई है. लगभग 6000 पुलिसकर्मी, PAC की 17 कंपनी की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा चारों धामों में लगभग 90 CCTV कैमरे, 200 से अधिक CCTV कैमरों का एक नेटवर्क चारधाम मार्ग पर और 300 से अधिक CCTV कैमरे हरिद्वार में लगाए गए हैं. ड्रोन से भी लगातार निगरानी की जाएगा. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 05:50 PM (IST)

    अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण इस साल 5 जून तक पूरा हो जाएगा- नृपेंद्र मिश्र

    श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण इस साल 5 जून तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 5 जून के एक या दो दिन बाद ही लोगों को परिसर में स्थित सभी विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने को मिलेगा."

     

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 04:45 PM (IST)

    हरियाणा में बीजेपी नेता के जरिए डीएसपी से माफी मंगवाने पर बीकेई ने निंदा की

    भारतीय किसान एकता के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेश जी लाल के पुत्र मनीष सिंगला द्वारा डीएसपी को घर बुलाकर माफी मंगवाना अति निंदनीय. बीजेपी की आपसी फूट के कारण मनीष सिंगला को स्टेज पर जगह नहीं दी गई, लेकिन मोहरा डीएसपी जींद राणा को बनाया गया. अगर पुलिस किसानों के ऊपर आंसू गैस, लाठीचार्ज, यहां तक की सीधी गोली चलाकर शुभकरण को शहीद करे तो उनको राष्ट्रपति अवार्ड देने की सिफारिश की जाती है और दूसरी तरफ अगर कोई डीएसपी मुख्यमंत्री की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए प्रोटोकॉल की पालना करता है तो उसे बीजेपी के नेताओं के घर जाकर पुलिस की वर्दी में माफी मांगनी पड़ती है

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 04:10 PM (IST)

    मिल्कशेक पर शुगर टैक्स लगाने की तैयारी, 21 जुलाई तक सुझाव मांगे

    यूके सरकार के नए प्रस्तावों के तहत वर्तमान में फिजी ड्रिंक्स (carbonated drinks) पर लागू चीनी टैक्स को जल्द ही मिल्कशेक और इसी तरह के अन्य पेय पदार्थों पर भी लागू किया जा सकता है. डेयरी बेस्ड पेय पदार्थों के साथ-साथ ओट्स या चावल जैसे नॉन डेयरी विकल्प के लिए टैक्स से छूट समाप्त करने की योजना सोमवार को परामर्श के लिए रखी गई थी. ट्रेजरी ने सोमवार को परिवर्तनों के साथ आगे बढ़ने की योजना की पुष्टि की, साथ ही पेय पदार्थों में चीनी की अधिकतम मात्रा को 5 ग्राम से घटाकर 4 ग्राम प्रति 100 मिलीलीटर करने का प्रस्ताव भी दिया. कुछ एक्सपर्ट के इस टैक्स को बढ़ाने की बजाय खत्म करने के सुझाव के बाद सरकार ने सोमवार से 21 जुलाई तक सुझाव मांगे हैं.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 03:55 PM (IST)

    ग्रीनफील्ड कैपिटल सिटी के लिए जमीन देने वाले किसानों को न्योता, पीएम करेंगे भूमिपूजन

    अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ग्रीनफील्ड कैपिटल सिटी के निर्माण के लिए अपनी जमीन देने वाले किसानों को 2 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाले भूमिपूजन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. गुंटूर जिले में अपने उंडावल्ली आवास पर सोमवार को किसानों से मुलाकात करते हुए सीएम ने आगामी कार्यक्रम को राज्य के इतिहास में एक "महत्वपूर्ण मोड़" बताया. नायडू ने राजधानी क्षेत्र के किसानों को अमरावती निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने के समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसानों के बलिदान के कारण ही आज विश्व स्तरीय राजधानी का निर्माण हो रहा है और उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य के लोग किसानों की सद्भावना को हमेशा याद रखेंगे," नायडू ने कहा.

     

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 02:37 PM (IST)

    पहलगाम पर सपा नेताओं के बयानों पर भड़के सीएम योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में कहा कि "पहलगाम में आतंकी हमले के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं के किस किस प्रकार के बयान आते हैं, कभी कभी पता लगाने में कठिनाई होती है कि ये समाजवादी पार्टी के नेता बयान दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे रहा है. जब पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से पूछा कि आप पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के वहां क्यों नहीं गए तब उन्होंने कहा कि वो हमारी पार्टी का थोड़ी था. कितना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान है. आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ भारतीयों को एक स्वर से लड़नी चाहिए."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 02:04 PM (IST)

    यूपी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश, शिकायतों के लिए नंबर जारी

    उत्तर प्रदेश सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली आपूर्ति को अबाध बनाने के क्रम में बिजली कटौती की शिकायत दर्ज करने के माध्यमों में इजाफा किया है. ऊर्जा विभाग ने नए नंबर भी जारी किए हैं. अब 1912 पर कॉल करने के अलावा आप अपनी शिकायत नीचे दिए गए अन्य माध्यमों से भी दर्ज कराकर समस्या का समाधान आसानी से पा सकते हैं.

    UPPCL

    UPPCL

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 01:45 PM (IST)

    टिकैत के बयान पर राष्ट्रीय किसान मंच का तीखा विरोध, कहा- ये किसानों-जवानों के बलिदान का अपमान है

    राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत द्वारा दिए गए पाकिस्तान समर्थक बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि "देशद्रोहियों से सहानुभूति रखने वालों को किसान नेता कहलाने का कोई अधिकार नहीं है. जो शहीदों के लहू की जगह आतंकियों के आँसू पोंछ रहे हैं, वे किसानों के नहीं, पाकिस्तान के समर्थक हैं." उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर जवान सीमाओं पर अपना बलिदान दे रहे हैं. ऐसे में आतंकियों के पक्ष में बयान देना न केवल राष्ट्रीय स्वाभिमान के खिलाफ है, बल्कि किसानों और जवानों के बलिदान का भी अपमान है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय किसान मंच का स्पष्ट मत है कि पानी हमारा हक है और उस पर पहला अधिकार भारत के किसानों का है, न कि पाकिस्तान का. जो देशद्रोही हरकतें करे, उसे पानी नहीं, सख्त और निर्णायक जवाब मिलना चाहिए. जो पाकिस्तान की भाषा बोलेगा, वह भारत के किसानों का प्रतिनिधि नहीं हो सकता. उन्होंने दोहराया कि राष्ट्रीय किसान मंच का हमेशा यह सिद्धांत रहा है कि राष्ट्र पहले, राजनीति बाद में. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र हित में जो भी निर्णय सरकार लेगी हम उसके साथ हैं.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 12:58 PM (IST)

    अब विदेशों में हमारे प्रमुख संस्थानों के कैम्पस खुल रहे हैं - पीएम मोदी

    दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने YUGM इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 में कहा, "अब विदेशों में हमारे प्रमुख संस्थानों के कैम्पस खुल रहे हैं. भारत में दुनिया के टॉप संस्थानों के कैंपस खुलने की शुरुआत हो चुकी है. टैलेंट, टेम्परामेंट और टेक्नोलॉजी ही भारत के भविष्य को ट्रांसफॉर्म करेगी." उन्होंने कहा कि "युवाओं के भविष्य के लिए और भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें तैयार करने की बड़ी भूमिका देश की शिक्षा प्रणाली की भी होती है. इसलिए देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई गई है, जिसे वैश्विक मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. वन नेशन वन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है. ये AI आधारिक है. इसका इस्तेमाल देश की 30 से ज्यादा भाषाओं और 7 विदेशी भाषाओं में पाठ्यपुस्तक तैयार करने में हो रहा है."

     

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 11:52 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में आज इन इलाकों में होगी बारिश, फसल की कटाई जल्दी कर लें किसान

    उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम गर्म रहेगा. जबकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 30 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 7 दिनों तक आंधी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने किसानों को खेतों से फसल उठाने की सलाह दी है. जबकि, पकी खड़ी फसलों की जल्द कटाई का सुझाव दिया है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 11:09 AM (IST)

    अमेरिकी संतरा किस्मों की खेती भारत में बढ़ाएगी किसानों की कमाई, 17 किस्मों का प्रदर्शन

    भारतीय फल किसानों की आय और उपज बढ़ाने के साथ क्वालिटी बेहतर करने के लिए नागपुर स्थित आईसीएआर-सीसीआरआई ने अमेरिका की उत्कृष्ट संतरा किस्मों को पेश किया है. इन 17 किस्मों को कैलिफोर्निया के रिवरसाइड स्थित संयुक्त राज्य कृषि विभाग (यूएसडीए) के राष्ट्रीय क्लोनल जर्मप्लाज्म रिपोजिटरी से लाया गया है. इनमें मीठे संतरे की 6 किस्में शामिल हैं. जबकि, 3 किस्में मंदारिन की , टेंजेलो और टैंग की हाइब्रिड किस्म और ऑस्ट्रेलियाई फिंगर लाइम और चार रूटस्टॉक्स किस्में भी शामिल हैं. सीसीआरआई के निदेशक दिलीप घोष के अनुसार इससे जलवायु परिवर्तन के कारण पैदा होने वाले खतरों से निपटा जा सकेगा, साथ ही भारतीय नींबू और संतरा उत्पादकों के लिए बाजार के अवसरों का भी विस्तार होगा.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    29 Apr 2025 10:48 AM (IST)

    पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, खड़गे ने पीएम को लिखी चिट्ठी

    कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करने हेतु संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र यथाशीघ्र बुलाया जाए. इससे पहले राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने चिट्ठी लिखकर विशेष सत्र बुलाने की मांग उठाई है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Apr 2025 10:20 AM (IST)

    3 मई को मंदसौर में होगा कृषि, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण मेला

    मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में 3 मई को एक महत्वपूर्ण कृषि मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें कृषि, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े नवीनतम पहलुओं पर जानकारी दी जाएगी. इस मेले में खेती की आधुनिक तकनीकों, प्राकृतिक खेती, बागवानी और कृषि क्षेत्र से संबंधित अन्य पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव में भी निवेशकों से प्रदेश में निवेश को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश अब साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अन्य राज्यों से आगे बढ़ रहा है और राज्य सरकार व्यापार-व्यवसाय को सरल बनाने के लिए नई व्यवस्थाएं बना रही है. खाद्य प्रसंस्करण और कृषि उद्योगों के जरिए किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में भी सरकार कदम उठा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Apr 2025 09:50 AM (IST)

    गया में ग्रामीणों के दरवाजे पर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा, इफको किसान फाइनेंस की नई पहल शुरू

    बिहार के गया जिले के ग्रामीणों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. अब उन्हें प्राथमिक इलाज और डॉक्टर की सलाह के लिए शहर की ओर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. इफको किसान फाइनेंस ने इंटीग्रेटेड रूरल डिजिटल-फिजिकल हेल्थ सर्विसेज (IRDHS) कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके तहत डिजिटल हेल्थ क्लिनिक, मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयां और स्थानीय महिलाओं के लिए अपस्किलिंग प्रोग्राम भी शामिल हैं. यह पहल इफको किसान फाइनेंस के CSR कार्यक्रम 'किसान विस्तार' का हिस्सा है और इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को आसान और सुलभ बनाना है. कार्यक्रम की शुरुआत गया के 15 क्षेत्रों में की गई है और विशेष फोकस बुजुर्गों, महिलाओं और किशोरियों की सेहत पर रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    29 Apr 2025 09:24 AM (IST)

    धान और मूंगफली की बुआई में जबरदस्त उछाल, गेहूं की कटाई भी लगभग पूरी

    देश के कई राज्यों में इस समय गेहूं की कटाई का काम लगभग पूरा हो चुका है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को हुई बैठक में बताया कि इस बार धान, मूंग, उड़द और मूंगफली जैसी फसलों की बुआई का रकबा बढ़ा है. धान की बुआई में करीब 4 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, मूंग और उड़द का क्षेत्र भी बढ़ा है. मंत्री ने अधिकारियों को किसानों को उचित दाम और बाजार में चीजों की सस्ती उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा, चावल और गेहूं का बफर स्टॉक भी इस समय जरूरत से ज्यादा है, जिससे अगली फसलों की योजना को लेकर सरकार संतुष्ट है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Apr 2025 08:59 AM (IST)

    सूखे मेवों की कीमतों में उछाल, 20% तक महंगे हो सकते हैं बादाम और किशमिश

    अटारी-वाघा बॉर्डर के अचानक बंद होने से अफगानिस्तान से आने वाले सूखे मेवों का आयात रुक सकता है. इससे भारत में बादाम, किशमिश, पिस्ता और खुबानी जैसे ड्राय फ्रूट्स की कीमतों में करीब 15-20% तक की तेजी आने की आशंका है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसके चलते भारत ने यह सीमा बंद कर दी. व्यापारियों का कहना है कि अगर हालात जल्द नहीं सुधरे तो बाजार में इन मेवों की कमी महसूस की जा सकती है और आम उपभोक्ताओं को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Apr 2025 08:25 AM (IST)

    भारतीय उड़द की कीमतों में लगातार दर्ज की जा रही है भारी गिरावट

    देशभर में उड़द दाल की कीमतें लगातार गिर रही हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह म्यांमार से हो रहा भारी आयात और रबी व जायद फसलों की अच्छी आवक मानी जा रही है. व्यापारियों के मुताबिक, नवंबर 2023 से अब तक उड़द के भाव करीब 25% तक गिर चुके हैं. फिलहाल बाजार में उड़द की कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी नीचे चल रही है, जिससे किसान और व्यापारी दोनों परेशान हैं. आने वाले दिनों में भी कीमतों में और गिरावट की आशंका जताई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Apr 2025 07:55 AM (IST)

    गर्मी का सितम जारी-कई राज्यों में लू और उमस की दोहरी मार

    देश के कई हिस्सों में मौसम ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. 29 और 30 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ क्षेत्रों में लू चलने की संभावना जताई गई है. वहीं गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और मराठवाड़ा में गर्मी के साथ-साथ उमस भी लोगों को परेशान कर सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Apr 2025 07:24 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और धूल भरी आंधी का दिखेगा असर

    राजधानी दिल्ली में भी मौसम के तेवर कुछ बदले-बदले रहेंगे. 29 और 30 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, साथ ही धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. दिन का तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 29 Apr, 2025 | 07:22 AM