दिल्ली के रोहिणी में भीषण आग में झुलसकर दो बच्चों की मौत

Agriculture News Today Live Updates 27th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 27 Apr, 2025 | 07:52 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 07:29 PM (IST)

    दिल्ली के रोहिणी में भीषण आग में झुलसकर दो बच्चों की मौत, 800 झुग्गियां जलकर हुईं खाक

    दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 स्थित झुग्गी बस्ती में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. इस हादसे में दो छोटे बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि 800 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. पुलिस अधिकारी अमित गोयल ने बताया कि आग में दो बच्चों, एक ढाई साल का और एक तीन साल के बच्चे के शव जले हुए हालत में मिले. दोनों के शव अस्पताल भेज दिए गए. आग पांच एकड़ में फैली झुग्गी बस्ती में लगी थी, जहां झुग्गियां एक-दूसरे से सटी हुई थीं.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 06:51 PM (IST)

    खेती को फायदे का सौदा बनाने के लिए केंद्र सरकार खर्च करेगी 550 करोड़ रुपए

    उत्तर प्रदेश में खेती किसानी को फायदे का सौदा बनाने डिजिटल खेती को भी नए रूप में बढ़ावा दिया जाएगा. खेती के डिजिटलीकरण के साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे. यूपी में खेती-किसानी को फायदे का सौदा बनाने के लिए केंद्र सरकार 550 करोड़ रुपए खर्च करेगी. योगी सरकार का दालों समेत विभिन्न खाद्यान्न फसलों की नई हाईब्रिड किस्मों पर फोकस है। इसी के साथ पैदावार बढ़ाने और फसलों को बीमारियों और कीड़ों के प्रति अधिक प्रतिरोधी बनाने की तैयारी है. सिंचाई और जल बचत उपकरण के साथ कृषि मशीनरी को यूपी सरकार विकसित करेगी. डबल इंजन की सरकार इन योजनाओं के सहारे गांवों में खुशहाली लाने की तैयारी कर रही है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 06:38 PM (IST)

    पोरबंदर पोर्ट पर समुद्री गश्त बढ़ी, नावों की जांच कर रहे सुरक्षादल

    पोरबंदर, गुजरात: पोरबंदर ग्रामीण के डिप्टी SP सुरजीत महेदु ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पोरबंदर समुद्र तट पर समुद्री गश्त की जा रही है. नावों की जांच की जा रही है. रणनीतिक बिंदुओं पर वाहनों की जांच चल रही है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 05:41 PM (IST)

    यूपी में 6.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद, MSP पर बेच रहे 4.20 लाख किसान

    योगी सरकार की सकारात्मक नीति के कारण किसान सरकारी बिक्री की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बिक्री के लिए 42 दिन में 4,20, 837 किसानों ने करा पंजीकरण करा लिया है यानी सत्र 2025-26 में औसतन प्रतिदिन एक हजार से अधिक किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है. अब तक 1.17 लाख से अधिक किसानों से लगभग 6.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद भी की जा चुकी है. गेहूं खरीद 17 मार्च से प्रारंभ हुई थी, जो 15 जून तक चलेगी. वहीं, योगी सरकार के निर्देश पर रविवार को अवकाश के दिन भी खाद्य व रसद विभाग के अधिकारियों ने गांव-गांव पहुंचकर किसानों से संपर्क स्थापित किया.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 04:42 PM (IST)

    किसान संगठनों ने कृषि मंत्री को भेजा पत्र, कहा- पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को न बुलाएं

    4 मई को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार एवम संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) व किसान मजदूर मोर्चा के मध्य प्रस्तावित बैठक के विषय में किसान मोर्चों ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी एवम कृषि मंत्रालय को आज भेजे गए पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि बैठक में पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को शामिल न किया जाए.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 03:46 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के गांववालों को 5 रुपये में मिल रहा नया बिजली कनेक्शन 

    मध्य प्रदेश में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्‍ताओं को अब मात्र 5 रुपये में नवीन घरेलू कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराना शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले उपभोक्‍ताओं को अब केवल 5 रूपये में नवीन विद्युत कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराया जा रहा है. यह नया घरेलू कनेक्‍शन उन लोगों को मिलेगा जो कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के घरेलू फीडर से नियमानुसार कनेक्‍शन लेने की पात्रता रखते हैं.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 03:28 PM (IST)

    कृषि विकास के लिए विज्ञान से जोड़ना होगा, किसानों की समृद्धि जरूरी है - उपराष्ट्रपति

    भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (TNAU) में अपने संबोधन में कहा कि हमें खाद्य सुरक्षा से किसानों की समृद्धि की ओर बढ़ना चाहिए. प्रयोगशाला और भूमि के बीच की खाई को पाटना ही नहीं चाहिए, बल्कि दोनों के बीच एक सहज संबंध होना चाहिए. प्रयोगशाला और भूमि एक साथ होने चाहिए और इसके लिए 730 से अधिक कृषि विज्ञान केंद्रों को किसानों के साथ बातचीत के जीवंत केंद्र होना चाहिए. इसके लिए आपको पाइपलाइन बनना होगा. आपको कृषि विज्ञान केंद्रों से जुड़ना होगा. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में ही 150 से अधिक संस्थान हैं जो कृषि विज्ञान के हर पहलू पर ध्यान केंद्रित करते हैं. उन्होंने कहा कि महान कवि और संत तिरुवल्लुवर ने कहा है कि किसान मानवता की आधारशिला हैं और कृषि सबसे प्रमुख शिल्प है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 02:52 PM (IST)

    ग्वालियर में खेतों में लगी आग, चार किसान झुलसे, कई घर जलकर नष्ट

    मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में खेतों में लगी आग में चार लोग घायल हो गए और कई घर जलकर खाक हो गए. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आग शनिवार रात जिले के भितरवार और चिनोर तहसीलों में लगी। भितरवार के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) संजीव जैन ने बताया कि आग भौरी, रारौआ, चिनोर और गांधी गांवों तक फैल गई. (PTI)

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 02:43 PM (IST)

    तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर बम की धमकी के बाद जांच शुरू

    केरल: तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच चल रही है, जहां आज सुबह एक ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 01:42 PM (IST)

    नवंबर तक पूरा हो जाएगा देश का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे - सीएम योगी

    उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... यह देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है. गंगा एक्सप्रेसवे का पूरा काम नवंबर तक पूरा होना है. यह किसी भी लड़ाकू या व्यावसायिक विमान लैंडिंग की क्षमता रखता है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 12:46 PM (IST)

    एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर धरती को हराभरा करें, पीएम की जनता से अपील

    मन की बात के 121वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, एक पेड़ मां के नाम' अभियान उस मां को समर्पित है जिसने हमें जन्म दिया और धरती मां को. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस अभियान को एक वर्ष पूरा हो जाएगा. इस एक वर्ष में देशभर में 1.4 बिलियन से अधिक पेड़ लगाए गए हैं. भारत की पहल को देखते हुए विदेशों में भी लोगों ने अपनी माताओं के नाम पर पेड़ लगाए हैं. आप भी इस अभियान से जुड़ें." मेरा आप सबसे फिर आग्रह है कि धरती की सेहत ठीक रखने के लिए, Climate Change की चुनौतियों से निपटने के लिए, और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए, पेड़ जरूर लगाएं 'एक पेड़ - माँ के नाम'.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 11:54 AM (IST)

    पहाड़ों की फसल सेब को मैदानों में उगाने वाले श्रीशैल तेली की पीएम ने की तारीफ

    मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पहाड़ों की फसल सेब को मैदानों में उगाने वाले श्रीशैल तेली की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आमतौर पर हम समझते हैं कि सेब की पैदावार पहाड़ों में ही होती है, लेकिन कर्नाटक के बागलकोट में रहने वाले श्रीशैल तेली जी ने मैदानों में सेब उगा दिया है.  श्रीशैल तेली को खेती का शौक था तो उन्होंने सेब की खेती को भी आजमाने की कोशिश की और उन्हें इसमें सफलता भी मिल गई. आज उनके लगाए सेब के पेड़ों पर काफी मात्रा में सेब उगते हैं जिसे बेचने से उन्हें अच्छी कमाई भी हो रही है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 11:42 AM (IST)

    'सचेत ऐप'प्राकृतिक आपदा से बचाएगा, मौसम विभाग से मिलेंगे अपडेट

    मन की बात के 121वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "'सचेत' ऐप आपको प्राकृतिक आपदा में फंसने से बचाने में मदद कर सकता है. इस ऐप को भारत के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया है. 'सचेत' ऐप का उद्देश्य आपको हर संभव तरीके से सूचित और सुरक्षित रखना है. इस ऐप के जरिए आप मौसम विभाग से अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. यह ऐप कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी जानकारी प्रदान करता है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 11:21 AM (IST)

    लड़की बहन योजना और किसानों के बिल माफी पर 65,000 करोड़ रुपये खर्च कर रहे- अजित पवार

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि 7 लाख करोड़ रुपये के बजट में से राज्य सरकार कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और ऋण पर 3.5 लाख करोड़ रुपये और लड़की बहन योजना और किसानों के लिए बिजली माफी योजना पर 65,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.  उन्होंने कहा कि इन मदों के तहत 4.15 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाने के बाद बाकी राशि विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी।

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 11:11 AM (IST)

    पहलगाम हमले की तस्वीरें देखने के बाद हर नागरिक गुस्से से उबल रहा है - पीएम मोदी

    मन की बात के 121वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जब मैं आपसे अपने दिल की बात कर रहा हूं, तो मेरे दिल में गहरी पीड़ा है. 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले ने हर नागरिक को दुखी कर दिया है. हर किसी को पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. मैं समझता हूं कि आतंकवादी हमले की तस्वीरें देखने के बाद हर नागरिक गुस्से से उबल रहा है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 10:12 AM (IST)

    NIA ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच शुरू की, चश्मदीदों से बयान लिए जा रहे

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का मामला अपने हाथ में ले लिया है, जिसमें आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पहलगाम आतंकी हमले की जगह पर डेरा डाले हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने सबूतों की तलाश तेज कर दी है. आतंकवाद विरोधी एजेंसी के एक आईजी, एक डीआईजी और एक एसपी की देखरेख में टीमें उन चश्मदीदों से पूछताछ कर रही हैं, जिन्होंने शांतिपूर्ण और सुरम्य बैसरन घाटी में अपनी आंखों के सामने भयानक हमले को होते देखा था. कश्मीर में सबसे भीषण आतंकी हमलों में से एक को अंजाम देने वाले घटनाक्रमों को एक साथ जोड़ने के लिए चश्मदीदों से बारीक पूछताछ की जा रही है. आतंकवादियों की कार्यप्रणाली के सुराग के लिए एनआईए की जांच करने वाली टीमें प्रवेश और निकास बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही हैं. फोरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की मदद से टीमें पूरे इलाके की गहन जांच कर रही हैं, ताकि आतंकी साजिश को उजागर करने वाले सबूतों को उजागर किया जा सके, जिसके कारण देश को झकझोर देने वाला यह भयानक हमला हुआ. (एएनआई)

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 09:43 AM (IST)

    उपराष्ट्रपति आज तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करेंगे

    उपराष्ट्रपति आज तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के संकाय और छात्रों को संबोधित करेंगे. यहां पर कृषि क्षेत्र में युवाओं के आगे आने और कृषि पढ़ाई को नई ऊंचाई पर ले जाने पर भी वह अपना नजरिया रखेंगे.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 08:48 AM (IST)

    भारत ने झेलम नदी में अचानक छोड़ा पानी, पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात

    भारत ने झेलम नदी में अचानक छोड़ दिया पानी, जिससे पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात.
    पाकिस्तानी मीडिया का आरोप, भारत ने बिना बताए 26 अप्रैल को झेलम नदी में पानी छोड़ा.
    पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में आई अचानक भयंकर बाढ़
    हट्टिन बाला इलाका सबसे ज़्यादा प्रभावित
    प्रशासन ने घोषित की Water Emergency
    मस्जिदों से इलाका खाली कराने की अपील
    झेलम के आसपास रह रहे लोगों को तुरंत हटाया गया
    बाढ़ से लोगों में दहशत, हालात बिगड़ते जा रहे हैं
    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित की
    पाकिस्तान सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 08:22 AM (IST)

    पीएम मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए सुबह 11 बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे

    पीएम मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए सुबह 11 बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे. वह देश के विकास, सफलता हासिल करने वाले लोगों की कहानियां और गांव किसानों पर बात करेंगे.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    27 Apr 2025 08:19 AM (IST)

    बीएसएफ ने सीमावर्ती गांवों के किसानों को तुरंत फसल काटने के निर्देश दिए

    पंजाब के सरहदी इलाकों पर स्थित गांवों के किसानों से अपनी फसलें तुरंत काटने के निर्देश दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा पर हलचल और तनाव को देखते हुए बीएसएफ ने सीमावर्ती गांवों के किसानों अपनी फसलें तुरंत काटने को कहा है. जीरो लाइन से पहले बसे इन गांवों के लोगों को खेती के लिए विशेष परमिट दिए जाते हैं.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 27 Apr, 2025 | 08:09 AM