कर्नाटक के हुबली शहर में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि

Agriculture News Today Live Updates 23rd April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 23 Apr, 2025 | 10:14 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    23 Apr 2025 07:55 PM (IST)

    कर्नाटक के हुबली शहर में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि

    कर्नाटक के हुबली शहर में 23 अप्रैल की शाम को तेज आंधी के बाद बारिश शुरू हुई. इसके साथ ही ओलावृष्टि हुई है. इस बारिश से ग्रामीण इलाकों में सब्जी फसलों को फायदा पहुंचेगा. हालांकि, खेतों में पकी खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका जताई गई है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    23 Apr 2025 07:02 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के किसान नेता एकम सिंह पटेल के निधन पर कृषि मंत्री ने दुख जताया

    किसानों और मजदूरों के लिए संघर्ष करने वाले, नरसिंहपुर जिले के किसान नेता और समाजसेवी एकम सिंह पटेल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्होंने वर्षों तक निस्वार्थ भाव से किसानों एवं समाज के हित में कार्य किया. उनका जीवन सेवा, संघर्ष और समर्पण की मिसाल है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    23 Apr 2025 06:50 PM (IST)

    नाबार्ड ने ग्रामीण लोन सुविधा डिजिटल करने के लिए फिनटेक फर्म की 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

    राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने अगली पीढ़ी के एग्री-फिनटेक उद्यम 24x7 मनीवर्क्स कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड में इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है. यह बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप में नाबार्ड का पहला निवेश है, जो ग्रामीण भारत में डिजिटल परिवर्तन के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. 24x7 मनीवर्क्स कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड का प्रमुख प्लेटफॉर्म, ईकिसानक्रेडिट (ईकेसीसी), सहकारी बैंकों, पैक्स और आरआरबी के लिए डिज़ाइन किया गया एक पूरी तरह से डिजिटल ऋण उत्पत्ति प्रणाली है। ईकेसीसी प्लेटफॉर्म भूमि रिकॉर्ड, आधार, ईकेवाईसी, कोर बैंकिंग सिस्टम और ईपीएसीएस के साथ सहजता से एकीकृत होता है, जिससे ग्रामीण ऋण जीवनचक्र का एंड-टू-एंड ऑटोमेशन सक्षम होता है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    23 Apr 2025 06:00 PM (IST)

    पीएम मोदी देशभर की ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे, कल मधुबनी से राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार देंगे

    24 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (एनपीआरडी) मनाया जाएगा. मुख्य समारोह बिहार के मधुबनी जिले में झंझारपुर ब्लॉक के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में होगा. प्रधानमंत्री इस अवसर पर देश भर के पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) और ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे और विशेष श्रेणी के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2025 भी प्रदान करेंगे. पीएम मोदी 13,500 करोड़ रुपये की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    23 Apr 2025 04:44 PM (IST)

    एक माह से पेयजल को तरस रही जनता, सोई है सरकार - लखविंदर सिंह औलख

    बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने कहा कि सिरसा जिले में पिछले करीब एक माह से पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. नहरबंदी की चलते लोगों को मजबूरन महंगे रेटों पर टैंकर मंगवाकर गुजारा करना पड़ रहा है, लेकिन इन सबके बावजूद मौजूदा सरकार कुंभकर्णी नींद सोई हुई है. वे बुधवार को अपने कार्यालय में पेयजल समस्या से त्रस्त होकर आए ढाणी रघुआना के लोगों से बातचीत कर रहे थे. लोगों ने बताया कि पिछले एक माह से नहरों की बंदी से पीने के पानी की किल्लत गहरा गई है. खासकर ढाणियों में, क्योंकि वहां पेयजल कनैक्शन भी नहीं है. मजबूरन लोगों को हजार रुपए में टैंकर मंगवाकर गुजारा करना पड़ रहा है. लोगों के साथ-साथ पशुओं के लिए भी पेयजल की किल्लत गहरा गई है, क्योंकि नहर न चलने के चलते जोहड़ में पड़ा पानी गर्मी के कारण सूख गया है. औलख ने कहा कि किसानों ने फसलों की बिजाई करनी है, किसी ने चारा बिजाई करना है, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सोई हुई है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    23 Apr 2025 04:12 PM (IST)

    तुअर उत्पादक राज्यों में तुअर की खरीद जारी, सरकारी खरीद की तारीख बढ़ाई

    दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने में योगदान देने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए, सरकार ने खरीद वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के उत्पादन के 100% के बराबर मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत तुअर, उड़द और मसूर की खरीद को मंजूरी दी है. तुअर की खरीद ई-समृद्धि और ई-संयुक्ति पोर्टल पर भी की जाती है.

     

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    23 Apr 2025 02:46 PM (IST)

    एक देश एक चुनाव समय की मांग, बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य ठप हो जाते हैं - शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधन में सहभागिता की. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में एक बड़ी बाधा लगातार होने वाले चुनाव हैं. बार-बार होने वाले चुनाव में पूरा सरकारी अमला चुनाव के काम में लगा रहता है. बार-बार होने वाले चुनाव से विकास के काम ठप हो जाते हैं. आचार संहिता विकास में बाधक बन जाती है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    23 Apr 2025 01:38 PM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमला: श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए विशेष उड़ाने शुरू, किराया नहीं बढ़ाने के निर्देश

    केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने कश्मीर में हुए दुखद आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रभावित पर्यटकों और पीड़ितों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कदम उठाए हैं. राममोहन नायडू ने व्यक्तिगत रूप से गृहमंत्री से बात की और संबंधित अधिकारियों के साथ निकट समन्वय बनाए रखते हुए चौबीसों घंटे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. तत्काल राहत उपायों के रूप में, श्रीनगर से चार विशेष उड़ानें- दो दिल्ली और दो मुंबई के लिए व्यवस्था की गई है, साथ ही इसके बाद की निकासी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त उड़ानों को तैयार रखा गया है. उन्होंने सभी एयरलाइन ऑपरेटरों के साथ एक तत्काल बैठक बुलाते हुए किरायों में बढ़ोतरी के खिलाफ सख्त निर्देश जारी करते हुए एयरलाइनों को नियमित किराया स्तर बनाए रखने को कहा गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस संवेदनशील समय के दौरान किसी भी यात्री पर बोझ न पड़े.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    23 Apr 2025 12:23 PM (IST)

    भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा, आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के घटनास्थल बैसारन क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने कहा, "भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा. इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    23 Apr 2025 11:44 AM (IST)

    हरियाणा में किसानों को उपज खरीद के 72 घंटे में भुगतान करने का दावा फेल होने का आरोप

    भारतीय किसान एकता ने कहा है कि हरियाणा की नायब सैनी सरकार द्वारा किसानों की फसल खरीद का भुगतान 72 घंटे में करने की बात झूठी निकली है. कहा गया कि सिरसा अनाज मंडी में नैफेड की ओर से 9 अप्रैल से पहले खरीदी गई सरसों के 16 दिन बाद भी अभी तक 11000 बैग का उठान न होने के कारण किसानों के खाते में पैसे नहीं आए हैं.  10 अप्रैल से हैफेड की ओर से सरसों की कमर्शियल खरीद शुरु हुई थी, जिसके 50,000 के करीब बैग का उठान नहीं हुआ है. आरोप है कि सिरसा अनाज मंडी का है. भारतीय किसान एकता बीकेई माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अपील करती है कि सरसों, गेहूं का उठान तुरंत करवाया जाए व किसानों के खाते में उनकी फसल की पेमेंट डाली जाए.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    23 Apr 2025 11:26 AM (IST)

    महिलाओं को रोजगार देने के लिए 30 महिला कॉलेजों में एआई सेंटर खुलेंगे

    केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलकर देश के छह राज्यों में महिला कॉलेजों में 30 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करके ‘महिलाओं के लिए एआई करियर’ शुरू किया. टियर-II और टियर-III शहरों में युवा महिलाओं को उद्योग जगत के लिए जरूरी कौशल प्रदान करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर को बढ़ावा देने के लिए, सीओई विशेष स्नातक एआई पाठ्यक्रम प्रदान करेंगे. ‘युवा महिलाओं को मांग में रहने वाले डिजिटल कौशल से सशक्त बनाने से न केवल व्यक्तिगत करियर में बदलाव आएगा, बल्कि अधिक न्यायसंगत और नवाचारों से युक्त अर्थव्यवस्था बनाने के देश के सफर को और रफ्तार मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    23 Apr 2025 10:16 AM (IST)

    पहलगाम हमले पर पाकिस्तान का बयान: 'हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं'

    पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान की ओर से प्रतिक्रिया आई है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि "हमारा इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है. हम हर तरह की आतंकवाद की घटनाओं को पूरी तरह खारिज करते हैं." यह बयान उस समय आया है जब हमले को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Apr 2025 09:39 AM (IST)

    अब मछुआरों को भी मिलेगा खेती का हक, महाराष्ट्र में मत्स्य पालन को मिला कृषि का दर्जा

    महाराष्ट्र सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसले में मत्स्य पालन को "कृषि क्षेत्र" का दर्जा दे दिया है. बंदरगाह और मत्स्य मंत्री नितेश राणे ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस फैसले से राज्य के करीब 4.83 लाख मछुआरों को खेती की तरह ही सरकारी सब्सिडी और योजनाओं का लाभ मिलेगा. अब मछुआरों को मछली बीज, चारा, एरेटर्स, एयर पंप और कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाओं पर सब्सिडी मिलेगी. साथ ही, बिजली बिल भी अब कृषि दरों पर लिया जाएगा. सरकार मछली बीमा योजना भी शुरू करने जा रही है, ताकि प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान की भरपाई की जा सके. यह कदम मछली पालन को ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्त आधार बना सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Apr 2025 09:19 AM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद मदद के लिए आगे आई एयरलाइंस, एयर इंडिया और इंडिगो ने शुरू की अतिरिक्त उड़ानें

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया और इंडिगो ने श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए बुधवार को अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है. एयर इंडिया ने बताया कि वे सुबह 11:30 बजे दिल्ली और दोपहर 12 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे. यात्रियों को राहत देते हुए एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक टिकट रद्द करने या तारीख बदलने पर पूरा रिफंड और मुफ्त रीशेड्यूलिंग की सुविधा दी है. इंडिगो ने भी दो अतिरिक्त उड़ानों के साथ रद्दीकरण और रीशेड्यूलिंग पर छूट की घोषणा की है. दोनों कंपनियां संकट की इस घड़ी में यात्रियों की हरसंभव मदद कर रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    23 Apr 2025 09:03 AM (IST)

    PM मोदी की बड़ी बैठक: डोभाल और जयशंकर के साथ जमीनी हालात की समीक्षा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर जम्मू-कश्मीर लौटकर बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ अहम बैठक की. इस दौरान पीएम ने जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति की गहन समीक्षा की और सुरक्षा एजेंसियों को हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए.

    बताया जा रहा है कि यह बैठक बेहद संवेदनशील थी, जिसमें न सिर्फ सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिक्रिया को लेकर रणनीति भी बनाई गई. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपनी विदेश यात्रा रद्द कर भारत लौटने का फैसला लिया है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Apr 2025 09:03 AM (IST)

    उत्कृष्ट ग्रामोद्योग इकाइयों को मिलेगा सम्मान, आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल

    लखनऊ से एक सकारात्मक पहल की खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामोद्योग के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाली इकाइयों को पहचान देने के लिए एक विशेष पुरस्कार योजना शुरू की है. मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से जुड़ी ऐसी इकाइयां, जिन्होंने उत्पादन, बिक्री और रोजगार के क्षेत्र में बेहतर काम किया है, उन्हें चयनित कर सम्मानित किया जाएगा. ये पुरस्कार न केवल उनके कार्य को मान्यता देंगे बल्कि आगे और प्रभावी कार्य के लिए प्रेरणा भी बनेंगे. इच्छुक लाभार्थी 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    23 Apr 2025 09:02 AM (IST)

    गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

    गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह भूकंप रात 11:26 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई. भूकंप का केंद्र कच्छ में जमीन से 20 किलोमीटर गहराई में था. हालांकि, किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. लोगों ने हल्के झटके महसूस किए, लेकिन स्थिति सामान्य बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Apr 2025 09:02 AM (IST)

    सऊदी दौरा बीच में छोड़ दिल्ली लौटे पीएम मोदी, पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ दिया और आज दिल्ली लौट आए हैं. इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात कर तुरंत जरूरी कदम उठाने को कहा. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी विदेश यात्रा अधूरी छोड़ भारत लौट रही हैं. पहलगाम की वादियों में अब सुरक्षा बलों की तैनाती और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज हो चुका है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Apr 2025 09:02 AM (IST)

    दिल्ली में गर्मी का कहर, 43°C तक जा सकता है तापमान

    राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. 23 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा, दिन में गर्म हवाएं चलेंगी. तापमान 40-42°C के बीच रहने का अनुमान है. वहीं 24 अप्रैल को लू चल सकती है और तापमान 43°C तक पहुंच सकता है. हवा की गति दिन में 20 किमी/घंटा तक हो सकती है, जिससे गर्मी और ज्यादा चुभेगी.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    23 Apr 2025 08:54 AM (IST)

    बढ़ती गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

    छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राज्य शासन द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय सभी शालाओं में दिनांक 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. सभी बच्चों से आग्रह है कि तेज धूप से बचें, भरपूर पानी पिएं, घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें एवं छुट्टियों का आनंद लें"

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 23 Apr, 2025 | 07:22 AM