पीएम मोदी ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की, अमित शाह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना

Agriculture News Today Live Updates 22nd April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 22 Apr, 2025 | 08:44 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    22 Apr 2025 08:14 PM (IST)

    बढ़ती गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

    छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राज्य शासन द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय सभी शालाओं में दिनांक 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. सभी बच्चों से आग्रह है कि तेज धूप से बचें, भरपूर पानी पिएं, घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें एवं छुट्टियों का आनंद लें"

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    22 Apr 2025 06:54 PM (IST)

    अमित शाह बोले- आतंकी हमले में शामिल लोगों को छोड़ेंगे नहीं, राजनाथ सिंह ने कायराना हमला बताया

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर के लिए रवाना हो रहा हूं."

    वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "पहलगाम (जम्मू और कश्मीर) में आतंकवादी हमले की खबर से बहुत दुख हुआ. निर्दोष नागरिकों पर यह नृशंस हमला कायरतापूर्ण और अत्यधिक निंदनीय कृत्य है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    22 Apr 2025 06:50 PM (IST)

    पहलगाम में आतंकी हमले पर राहुल गांधी का बयान- आतंक के खिलाफ देश एकजुट है

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं. आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    22 Apr 2025 06:45 PM (IST)

    पहलगाम में आतंकी हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, अमित शाह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा." जबकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आतंकी हमले के मद्देनजर श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं. ताजा सूचना के अनुसार आतंकी हमले में एक शख्स की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हैं, जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    22 Apr 2025 06:34 PM (IST)

    किसान और विज्ञान दोनों को जोड़ना होगा, तभी खेती आगे बढ़ेगी- कृषि मंत्री

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा के करनाल में गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान पर कहा, "किसान और विज्ञान दोनों को जोड़ना होगा, लैब को जमीन से जोड़ना होगा, हमारे वैज्ञानिक जो प्रयोग लैब में कर रहे हैं, उन्हें जमीन यानी किसानों तक ले जाना होगा और मुझे खुशी है कि हमारा गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है और इसलिए बढ़ते तापमान के बावजूद भी उत्पादन घटा नहीं बल्कि बढ़ा है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    22 Apr 2025 05:42 PM (IST)

    UPSC की टॉपर शक्ति दुबे और दूसरे नंबर पर आने वाली हर्षिता गोयल ने बताया सफलता का राज

    UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पहला रैंक हासिल करने वाली यूपी के प्रयागराज की शक्ति दुबे ने कहा, "ये मेरी काफी सालों की मेहनत है. मुझे थोड़ी देर के लिए विश्वास नहीं हो रहा था. पिछले साल साक्षात्कार के बाद मैं कट ऑफ से 12 अंक से चूक गई थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि रैंक 1 आएगी. परिणाम आने के बाद सबसे पहले मैंने पापा को फोन किया फिर अपनी मां को फोन किया... ये मेरा पांचवा प्रयास था."

    UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में दूसरा रैंक हासिल करने वाली गुजरात के अहमदाबाद की हर्षिता गोयल ने कहा, "मैं परिवार में सिविल सेवा में शामिल होने वाली पहली व्यक्ति हूं, मेरे परिवार, खासकर मेरे पिता ने मेरा पूरा सहयोग किया. मेरी मां नहीं है, मेरे पिता ने पूरे घर, परिवार की देखभाल की और मुझे सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान के लिए कहा. मैं IAS बनना चाहती थी और मेरा लक्ष्य था कि मैं कैसे लोगों के जीवन को बेहतर बना सकती हूं और मेरा विशेष ध्यान इस बात पर होगा कि मैं महिलाओं का उत्थान कैसे कर सकती हूं."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    22 Apr 2025 05:12 PM (IST)

    दो बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी, तीसरी बार में UPSC में 9वीं रैंक पाई

    UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 9वां स्थान हासिल करने वाले हरियाणा में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ निवासी आदित्य विक्रम अग्रवाल ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मैंने बहुत संघर्ष किया है, ये मेरा पांचवां प्रयास और तीसरा इंटरव्यू था, जब मैं पिछले 2 प्रयासों में इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाया तो मुझे बहुत बुरा लगा, लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैंने मेडिटेशन किया... मेरे माता-पिता और बड़ी बहन ने मेरा बहुत साथ दिया."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    22 Apr 2025 04:46 PM (IST)

    UPSC टॉपर शक्ति दुबे की मां ने जताई खुशी

    UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. शक्ति दुबे, हर्षिता गोयल और डोंगरे अर्चित पराग ने टॉप तीन स्थान हासिल किए हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे की मां प्रेमा दुबे कहती हैं, "मैं बहुत खुश हूं, लेकिन महादेव के आशीर्वाद से ही वह यह रैंक हासिल कर पाई है. इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं थी. उसने दिन-रात पढ़ाई की है. वह दिल्ली में है और कल घर आएगी."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    22 Apr 2025 03:43 PM (IST)

    देश का गौरव है राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान NDRI - कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज हरियाणा के करनाल में ICAR- राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान के 21वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान (NDRI) देश का गौरव है. भारत अत्यंत प्राचीन और महान राष्ट्र है। मैं दुनिया के अनेक देशों में गया हूं लेकिन जो बात भारत में है, वह कहीं और नहीं. हमारी शिक्षा केवल हमारे लिए नहीं है, हमारे देश, हमारे समाज के लिए भी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है. एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत और इन सबको मिला दें तो विकसित भारत. विकसित भारत के लक्ष्य को पाना है तो हम सभी को जुटना पड़ेगा.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    22 Apr 2025 02:21 PM (IST)

    अमित शाह भारतीय बीज सहकारी समिति सम्मेलन में शामिल होंगे, उन्नत बीजों के विकास पर होगा मंथन

    केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 26 अप्रैल 2025 को वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में आयोजित भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) की राष्ट्रीय परंपरागत बीज संवर्धन एवं संरक्षण संगोष्ठी को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    22 Apr 2025 01:59 PM (IST)

    पहाड़ियों में वॉटर बैंक बनाकर जल प्रबंधन का प्रतीक बनीं महिलाएं

    गुजरात के धरमपुर की आदिवासी पहाड़ियों में पंगरबारी गांव जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण और टिकाऊ जल प्रबंधन का प्रतीक बन गया है. कभी पानी की कमी से जूझने वाले इस गांव में अब 315 घरेलू नल कनेक्शन हैं.  यह सब महिलाओं वाली पानी समिति की बदौलत है. प्रतिदिन 2 लाख लीटर से अधिक पानी का प्रबंधन करते हुए समिति में शामिल ये 11 महिलाएं संरक्षण, वर्षा जल संचयन और एस्टोल योजना के तहत बनाए गए टैंकों तक सब कुछ देखती हैं. पंगरबारी की महिलाओं ने अपने गांव का भविष्य सुरक्षित किया है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    22 Apr 2025 01:30 PM (IST)

    जल संरक्षण के लिए शुरू किया जल गंगा संवर्धन अभियान

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि जल के प्रति जागरुकता का यह अभियान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से जल संरक्षण के प्रयासों के लिए सभी को बधाई, मुझे विश्वास है कि 30 जून तक यह अभियान महा अभियान के रूप में सफल होगा.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    22 Apr 2025 12:31 PM (IST)

    हरियाणा के किसानों से शाम 4 बजे संवाद करेंगे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 22 अप्रैल को हरियाणा के करनाल में विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे. सुबह 11 बजे उन्होंने आईसीएआर के राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में किसानों को संबोधित किया है. इसके बाद वह दोपहर दो बजे करनाल के भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान में जीन एडिटिंग प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे और किसानों से संवाद करेंगे. शाम 4 बजे करनाल के कल्पना चावला शासकीय मेडिकल कॉलेज में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    22 Apr 2025 11:48 AM (IST)

    रामबन भूस्खलन दौरे पर पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रामबन में भूस्खलन से हुए नुकसान का निरीक्षण करने के लिए रामबन शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे.  उन्होंने बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण किया और पुनर्निर्माण कार्यों के संबंध में अधिकारियों से बात की. बीते दिन बादल फटने से बाढ़ आने के साथ ही कई इमारतें ढह गई थीं, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई थी.

  • Posted By: Kisan India

    22 Apr 2025 10:55 AM (IST)

    पिपरिया न्यू सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

    सोमवार दोपहर पिपरिया की न्यू सब्जी मंडी में अचानक भीषण आग लग गई. जब तक व्यापारी कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर खाक हो चुका था.

    मंडी सचिव प्रभारी शिवराम उइके ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. आग ने बीके ट्रेलर की चार दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे करीब 4-5 लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका है. नगर पालिका की फायर टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और जांच जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Apr 2025 09:58 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 अप्रैल को मौसम बदलेगा, बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

    उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुँच सकती है. हिमाचल के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना है, जिससे किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Apr 2025 09:12 AM (IST)

    हरियाणा में किसानों को राहत: फसल या पशुधन को आग से नुकसान हुआ तो मिलेगा मुआवजा

    हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है. अगर किसी किसान की फसल या पशुधन आगजनी की घटना में जलकर नष्ट हो जाता है, तो राज्य सरकार उसकी भरपाई करेगी. सीएम नायक सैनी ने अधिकारियों के साथ हुई एक अहम बैठक में इस योजना को लेकर निर्देश जारी किए. साथ ही यह भी साफ किया गया है कि अगली फसल के लिए किसानों को बीज और उर्वरक भी मुहैया कराए जाएंगे, ताकि वे दोबारा खड़े हो सकें. सरकार का यह कदम उन किसानों के लिए उम्मीद की किरण है, जो हाल ही में आग की घटनाओं से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    22 Apr 2025 08:30 AM (IST)

    पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में अगले कुछ दिन झमाझम, कई राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी

    पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में मौसम बिगड़ने के संकेत मिल रहे हैं. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले सात दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. असम और मेघालय में 22 से 26 अप्रैल के बीच भारी बारिश की चेतावनी है, वहीं अरुणाचल प्रदेश में भी इसी दौरान तेज बारिश के आसार हैं. 23 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश और भी तेज हो सकती है. उधर, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी तेज हवाओं और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Apr 2025 08:00 AM (IST)

    उर्वरक सब्सिडी में 6% की कटौती से किसानों की चिंता बढ़ी, यूरिया पर राहत लेकिन DAP और पोटाश पर मार

    सरकार की ओर से किसानों को उर्वरक पर दी जाने वाली सब्सिडी में इस बार 6 प्रतिशत की कमी आई है, जिससे किसानों के बीच चिंता का माहौल है. वित्त वर्ष 2024-25 में कुल सब्सिडी ₹1.77 लाख करोड़ रह गई है. हालांकि यूरिया पर सब्सिडी थोड़ी बढ़ी है, लेकिन फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरकों पर भारी कटौती की गई है. इससे खासकर छोटे और मध्यम किसानों पर असर पड़ने की आशंका है. उर्वरक की बढ़ती कीमतों और घटती सब्सिडी के बीच सरकार अब सब्सिडी के प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण (DBT) मॉडल को पायलट स्तर पर लागू करने की तैयारी में है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Apr 2025 07:59 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में गर्मी का प्रकोप तेज, तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंचने की आशंका

    दिल्ली और एनसीआर में गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है. 22 और 23 अप्रैल को क्षेत्र में मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहने वाला है. आज तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि कल यानी 23 अप्रैल को यह 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. हल्की पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं तो चलेंगी, लेकिन इससे गर्मी में कोई खास राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने लू के हल्के असर को लेकर भी चेतावनी दी है, ऐसे में लोगों को दोपहर के समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 22 Apr, 2025 | 07:09 AM