भारत-अमेरिका टैरिफ समझौता किसानों के लिए डेथ वारंट समान होगा – एसकेएम एनपी

Agriculture News Today Live Updates 21st April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 21 Apr, 2025 | 07:44 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    21 Apr 2025 07:19 PM (IST)

    भारत-अमेरिका टैरिफ समझौता किसानों के लिए डेथ वारंट समान होगा - एसकेएम एनपी

    संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा ने भारत-अमेरिका में प्रस्तावित व्यापार समझौते से भारत के कृषि क्षेत्र को बड़े नुकसान की चेतावनी दी है. कहा गया है कि किसानों के हितों को नजरअंदाज करने वाला ऐसा कोई भी समझौता भारतीय किसानों के लिए "डेथ वारंट" समान होगा जिसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. भारत-अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते के मद्देनजर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत दौरे एवम भारत-अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधिमंडलों के मध्य चल रही बातचीत को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि भारत-अमेरिका में व्यापार समझौते के तहत अमेरिकी कृषि उत्पादों से आयात शुल्क कम-खत्म किया जाता है तो वह भारतीय किसानों के लिए "डेथ वारंट" समान होगा और ऐसे किसी भी समझौते का डटकर विरोध किया जाएगा. किसान नेताओं ने कहा कि भारत-अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधिमंडलों के मध्य चल रही बातचीत को गुप्त रखा जा रहा है जिस से किसानों के मन में ओर अधिक शंका पैदा हो रही है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    21 Apr 2025 06:25 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर के कटरा में भारी बारिश और ओले गिरने से फसलों पर बुरा असर

    जम्मू कश्मीर के कटरा में भारी बारिश और ओले गिरने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. कटरा के रियासी इलाके में दोपहर को शुरू हुई तेज हवाएं शाम को भारी बारिश में तब्दील हो गई. बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    21 Apr 2025 05:26 PM (IST)

    प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत 11 हजार लाभार्थियों को पक्के घर देने को मंजूरी

    प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना गुजरात में विशेष रूप से कमज़ोर आदिवासी समूहों (PVTG) को स्थायी घर प्रदान करके जीवन बदल रही है. राज्य भर में 11,000 से ज़्यादा घरों को मंज़ूरी मिल चुकी है, जिसमें वलारगढ़ गांव में 53 घर शामिल हैं. अशोकभाई कोठारिया जैसे परिवार अच्छी तरह से सुसज्जित घरों में जा रहे हैं. 15 नवंबर, 2023 को शुरू की गई यह योजना आदिवासी समुदायों को आवास, सम्मान और बेहतर रहने की स्थिति, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुँच प्रदान करके सशक्त बनाती है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    21 Apr 2025 04:09 PM (IST)

    भारत तेजी से बदल रहा है और बढ़ रहा है, पर हम अपनी विरासत नहीं भूले - कृषि मंत्री शिवराज सिंह

    भारत तेजी से बदल रहा है, तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम तेजी से बढ़ते हुए अपनी परंपराओं को नहीं भूले, अपनी संस्कृति, अपने जीवन मूल्यों, अपनी विरासत को नहीं भूले, विरासत और विकास दोनों एक साथ लेकर चल रहे हैं. दुनिया को भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन कराने का सामर्थ्य अगर किसी में है, तो वो भारत में है. हम भारत की उस विशेषता के साथ आधुनिक दृष्टि से भी, चाहे विज्ञान हो, चाहे इंजीनियरिंग हो, अलग-अलग क्षेत्रों में सभी दिशाओं में आगे बढ़ाने का प्रयत्न कर रहे हैं.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    21 Apr 2025 03:02 PM (IST)

    पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी, उनके साथ बिताये पलों को याद किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "पोप फ्रांसिस के निधन से बहुत दुख हुआ. दुख और स्मरण की इस घड़ी में, वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. पोप फ्रांसिस को हमेशा दुनिया भर के लाखों लोगों द्वारा करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा. छोटी उम्र से ही, उन्होंने प्रभु मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया. उन्होंने गरीबों और वंचितों की लगन से सेवा की. जो लोग पीड़ित थे, उनके लिए उन्होंने आशा की भावना जगाई. मैं उनके साथ अपनी मुलाकातों को याद करता हूं और समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बहुत प्रेरित हुआ. भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह हमेशा संजोया जाएगा. उनकी आत्मा को ईश्वर की गोद में शांति मिले."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    21 Apr 2025 01:59 PM (IST)

    बासमती धान के उन्नत किस्मों के बीज 100 रुपये में खरीदें किसान

    21 अप्रैल को मेरठ के मोदीपुरम में बी ई डी एफ के मेले में एक कोष्ठी आयोजित की गई है. जहां कई राज्यों के किसान जुटेंगे. इस गोष्ठी में पूसा बासमती के प्रमुख किस्मों के बीज उपलब्ध होंगे. बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान (बीईडीएफ) के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर रितेश शर्मा ने बताया कि मेले में पूसा बासमती 1121, 1718, 1885, 1847, 1509 और 1692 जैसी प्रमुख किस्मों के उच्च गुणवत्ता वाले बीज 100 प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होंगे.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    21 Apr 2025 01:36 PM (IST)

    पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की आयु में निधन, दुनियाभर में शोक

    वेटिकन समाचार के अनुसार पोप फ्रांसिस का ईस्टर सोमवार 21 अप्रैल 2025 को 88 वर्ष की आयु में वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर निधन हो गया है. दुनियाभर में लोग सदमे में हैं और शोक की लहर है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    21 Apr 2025 12:27 PM (IST)

    राहुल गांधी विदेश में भारत की बदनामी करते हैं - ओपी राजभर

    लखनऊ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा, "जब-जब राहुल गांधी जी विदेश जाते हैं तब-तब वह भारत को कटघरे में खड़ा करते हैं. भारत की बदनामी करते हैं अगर उनको तकलीफ महाराष्ट्र से है तो उनको सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए. उन्हें बात यहां कहना चाहिए. लेकिन वह विदेश में जाकर भाषण दे रहे हैं. यह एक तरह से देश की तौहीन करना है.'

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    21 Apr 2025 11:27 AM (IST)

    30 जून तक चलेगा जल गंगा संरक्षण अभियान, सीएम बोले- नदियों का मायका है मध्य प्रदेश

    उज्जैन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिप्रा नदी में श्रमदान और पूजा की. मुख्यमंत्री ने कहा, "जल गंगा संरक्षण अभियान 30 मार्च से 30 जून तक चलेगा. मध्य प्रदेश नदियों का एक तरह से मायका है. मध्य प्रदेश की जलराशि हिमालय से कम नहीं है ऐसे में हमारे जलस्रोत का प्राप्त रूप से ध्यान रखकर भौगोलिक भूगर्भ जल की क्षमता को भी बढ़ाए और जल के प्रति जागरूगकता भी रखें....मेरा सभी से आह्वान है कि हमारे जीवन में जल का अत्यंत महत्व है. इसलिए हम सब जलस्रोत का ध्यान रखें और स्वच्छता का ध्यान रखें."

  • Posted By: Kisan India

    21 Apr 2025 10:47 AM (IST)

    पंजाब में कपास की खेती को बढ़ावा, BT कपास के बीजों पर 33% सब्सिडी देगी सरकार

    पंजाब सरकार ने खरीफ सीजन में धान की जगह कम पानी वाली फसल को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार अब BT कपास के अनुशंसित हाइब्रिड बीजों पर 33% सब्सिडी देगी. यह सब्सिडी पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) द्वारा अनुशंसित बीजों पर ही मिलेगी. कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपये का बजट तय किया है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Apr 2025 10:10 AM (IST)

    उत्तराखंड और पूर्वोत्तर में मौसम का मिजाज बिगड़ा, तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी

    उत्तराखंड में 20 अप्रैल को मौसम ने करवट ली है. यहां 30 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, हालांकि इसके बाद मौसम में कुछ सुधार आने की उम्मीद जताई गई है. वहीं पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा. असम और मेघालय में 22 अप्रैल को कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में भी 22 से 24 अप्रैल तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. IMD की मानें तो गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Apr 2025 09:31 AM (IST)

    तेज बारिश और आंधी से जम्मू-कश्मीर बेहाल, हाईवे बंद, कई वाहन फंसे, मलबा हटाने का काम जारी

    रामबन में अचानक आई भारी बारिश और फ्लैश फ्लड ने हालात बिगाड़ दिए हैं. पानी और मलबे ने कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे 30 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है और कई वाहन मलबे में दब गए हैं. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को एहतियातन बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने आज 21 अप्रैल को भी बारिश, तेज आंधी और धूलभरी हवाओं का अलर्ट जारी किया है. सुरक्षा के लिहाज से आज स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं. हालांकि, कल यानी 22 अप्रैल से मौसम में सुधार की संभावना जताई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Apr 2025 08:50 AM (IST)

    गुजरात में आज से MSP पर चना और सरसों की खरीद शुरू

    गुजरात सरकार ने आज यानी 21 अप्रैल से प्रदेश भर में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर चना और सरसों की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य के 179 केंद्रों पर चना और 87 केंद्रों पर सरसों की खरीद हो रही है. पहले ही लाखों किसान पंजीकरण करा चुके हैं, और आज सुबह से ही कई केंद्रों पर किसानों की भीड़ देखने को मिल रही है. सरकार ने चने का MSP ₹5650 प्रति क्विंटल और सरसों का ₹5950 प्रति क्विंटल तय किया है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Apr 2025 08:20 AM (IST)

    भारत से सरसों खली के निर्यात की राह खुली, SEA ने जताई उम्मीद

    यूरोपीय संघ में सरसों खली की भारी कमी ने भारत के लिए नए निर्यात के रास्ते खोल दिए हैं. चीन, जो दुनिया में सरसों खली का सबसे बड़ा उपभोक्ता है, अब कनाडा और यूरोप के बजाय भारत की ओर रुख कर सकता है. अगर चीन अपने व्यापार प्रतिबंधों में ढील देता है, तो भारत उसके लिए प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन सकता है. भारतीय सरसों खली की कीमतें भी अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुकाबले काफी कम हैं, जिससे निर्यातकों को बड़ा फायदा हो सकता है. SEA (सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने उम्मीद जताई है कि यह अवसर भारत को वैश्विक निर्यात में फिर से मजबूत स्थिति दिला सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Apr 2025 07:50 AM (IST)

    मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

    हिमाचल प्रदेश में आज यानी 21 अप्रैल को तेज हवाओं (50 से 70 किमी/घंटा) के साथ गरज, चमक और बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

     

  • Posted By: Kisan India

    21 Apr 2025 07:25 AM (IST)

    उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में बढ़ोतरी और लू का खतरा

    मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं पूर्वी भारत में तापमान में 4-6 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है. लू का सबसे ज्यादा असर दक्षिणी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और विदर्भ में देखने को मिल सकता है. 21 से 24 अप्रैल के बीच इन इलाकों में कुछ स्थानों पर गर्म हवा के थपेड़े चल सकते हैं. इसके अलावा, गुजरात, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तमिलनाडु में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहेगी.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 21 Apr, 2025 | 07:18 AM