दिल्ली एनसीआर में बारिश से तापमान लुढ़का, कल नरम रहेगा मौसम
Agriculture News Today Live Updates 18th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
दिल्ली एनसीआर में बारिश से तापमान लुढ़का, कल नरम रहेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में आज शाम को तेज बारिश दर्ज की गई है. नोएडा और गाजियाबाद के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ तेज हवा भी चली. कुछ ग्रामीण जगहों पर ओले गिरने की भी सूचना है. मौसम विभाग ने कहा है कि 19 अप्रैल शनिवार को दिल्ली एनसीआर का मौसम नरम रहेगा.
#WATCH | Parts of Delhi receive rain, bringing respite from the scorching heat
मध्य प्रदेश के गांधी सागर अभ्यारण में शुरू होगा चीता प्रोजेक्ट, केंद्र से हरी झंडी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ भोपाल में प्रोजेक्ट 'चीता' का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया, "केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा मध्य प्रदेश सरकार के साथ की है. गांधी सागर अभ्यारण को भी चीता प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी दी गई है. 20 तारीख को चीता प्रोजेक्ट को गांधी सागर अभ्यारण में भी शुरू किया जाएगा.
Posted By: Rizwan Noor Khan
18 Apr 2025 08:01 PM (IST)
तेलंगाना के हैदराबाद और तमिलनाडु के होसुर में तेज बारिश
तमिलनाडु और तेलंगाना के कई शहरों में आज दोपहर बाद शुरू हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. तमिलनाडु के होसुर शहर के कई हिस्सों में शाम को तेज बारिश हुई. इसी तरह तेलंगाना के हैदराबाद शहर के कई हिस्सों में भी शाम को तेज बारिश हुई है. कुछ इलाकों में आंधी की वजह से पेड़ों की टहनियां भी गिर गईं, जिससे आवागमन बाधित हुआ है. जबकि, कुछ इलाकों में जलभराव की भी दिक्कत हुई.
इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में करीब 25 लाख लोगों को रोजगार मिला
हरियाणा के मानेसर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 10 सालों में मेक इन इंडिया में एक बड़ी सफलता है- इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग. पिछले 10 सालों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग 5 गुना बढ़ी है और इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट 6 गुना बढ़े हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में करीब 25 लाख लोगों को रोजगार मिला है. खुशी की बात ये है कि इलेक्ट्रॉनिक्स की डिजाइन की क्षमताएं भारत में आने लगी हैं. ये प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम की एक बड़ी उपलब्धि है. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट स्कीम को मंजूरी दी है. इससे युवाओं के लिए नए अवसर पैदा होंगे. (एएनआई)
Posted By: Rizwan Noor Khan
18 Apr 2025 05:32 PM (IST)
यूपी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के लिए 102 करोड़ राशि मंजूरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए 10281.00 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई. इस रकम से किसानों को कृषि उपकरण, बीज, खाद, और अन्य कृषि संबंधी सहायता पहुंचाई जाती है.
Posted By: Rizwan Noor Khan
18 Apr 2025 04:55 PM (IST)
बिजली विभाग की गलती ने 7 एकड़ गेहूं फसल जलाई, किसानों ने सब डिवीजन घेरा
हरियाणा के सिरसा जिले में NH9 से भंगू रोड पर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से गेहूं की फसल तबाह हो गई है. भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि भंगू गांव के रहने वाले किसान सुखपाल सिंह पुत्र शिवराज सिंह की 7 एकड़ की फसल खड़ी है. यहां से निकले बिजली विभाग की हाई वोल्टेज लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से खेत में आग लग गई. इस वजह से किसान की 7 एकड़ जमीन में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई है. जबकि, किसान ने कल किसान ने बिजली विभाग को फोन करके बताया था कि स्पार्किंग हो रही है फिर भी बिजली विभाग ने कोई प्रबंध नहीं किया. नाराज किसानों ने सब डिवीजन पंजुआना का घेराव किया और बिजली विभाग से लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के साथ ही मुआवजे की मांग की है.
Posted By: Rizwan Noor Khan
18 Apr 2025 03:36 PM (IST)
सुकमा में 9 महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ के सुकमा में 9 महिला नक्सलियों समेत 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. DIG (CRPF) आनंद सिंह राजपुरोहित ने कहा, "9 महिला नक्सलियों समेत 22 नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया है. इनमें से 2 नक्सलियों पर 8 लाख रुपये का इनाम है, जबकि 2 अन्य पर 5-5 लाख रुपये का इनाम है. जिस तरह से इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और कैंप बनाए जा रहे हैं, साथ ही सरकार की पुनर्वास नीतियों से प्रभावित होकर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि आज आत्मसमर्पण करने वाले सभी लोग मुख्यधारा में शामिल होकर समाज के लिए बेहतर काम करेंगे."
Posted By: Rizwan Noor Khan
18 Apr 2025 02:48 PM (IST)
अगर ठीक से प्राकृतिक खेती की जाए तो केमिकल और फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं - कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा विश्वास है कि अगर ठीक से प्राकृतिक खेती की जाए, तो केमिकल तथा फर्टिलाइजर के बिना भी उत्पादन को स्थिर रखा जा सकता है और बढ़ाया भी जा सकता है. ये मानव स्वास्थ्य और आने वाली पीढ़ियों के लिए मिट्टी को उपजाऊ बनाए रखने में बहुत आवश्यक है.
मेरा विश्वास है कि अगर ठीक से प्राकृतिक खेती की जाए, तो केमिकल तथा फर्टिलाइजर के बिना भी उत्पादन को स्थिर रखा जा सकता है और बढ़ाया भी जा सकता है।
ये मानव स्वास्थ्य और आने वाली पीढ़ियों के लिए मिट्टी को उपजाऊ बनाए रखने में बहुत आवश्यक है।
महिलाओं को नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण नीतीश सरकार दे रही - सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और PM नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार महिलाओं के लिए विशेष अभियान चलाकर काम कर रही है. सरकारी नौकरी में 35 फीसदी का महिलाओं को आरक्षण नीतीश कुमार की सरकार ने दिया है. हम लोग संवाद के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं. संवाद के माध्यम से जो रिपोर्ट आएगी उन कामों को पूरा किया जाएगा. अधिकारी एक-एक टोले में जाकर संवाद करेंगे. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में 'महिला संवाद रथ' को हरी झंडी दिखाई. (एएनआई)
Posted By: Rizwan Noor Khan
18 Apr 2025 10:24 AM (IST)
भुवनेश्वर में तेज बारिश और आंधी से आवागमन प्रभावित
ओडिशा के कई हिस्सों में सुबह से बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज भुवनेश्वर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. इसकी वजह से कुछ जगहों पर पेड़ों की टहनियां गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है, तो कुछ इलाकों की बिजली गुल हो गई.
अब दुनिया को महकाएगा रोहतास का सोनाचूर चावल, जल्द मिल सकता है GI टैग
बिहार के रोहतास की मिट्टी से उपजा सोनाचूर चावल अब पूरी दुनिया की थालियों की शोभा बनने की ओर बढ़ रहा है. छोटे-छोटे दानों में बसी इस चावल की भीनी खुशबू और इसका स्वाद इसे आम चावलों से अलग बनाता है. अब इस खास पहचान को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने इसे GI टैग दिलाने की पहल शुरू कर दी है. यदि यह टैग मिल गया, तो न सिर्फ सोनाचूर को वैश्विक पहचान मिलेगी, बल्कि रोहतास के मेहनती किसानों की किस्मत भी चमक सकती है. च्यूरा (पोहा) से लेकर दाल-चावल तक, हर रूप में पसंद किए जाने वाले इस चावल की खुशबू अब सीमाओं से बाहर जाकर भारत की कृषि महक का संदेश देगी.
Posted By: Kisan India
18 Apr 2025 08:55 AM (IST)
डॉ. एम.एल. जाट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ICAR के नए DG और डेयर सचिव बने
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) को अब नया मुखिया मिल गया है. देश के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम.एल. जाट को ICAR का महानिदेशक (DG) और कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (DARE) का सचिव नियुक्त किया गया है. यह फैसला कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंजूरी के बाद सामने आया है. डॉ. जाट की यह नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से लेकर 60 वर्ष की आयु पूरी होने तक प्रभावी रहेगी.
फिलहाल डॉ. जाट हैदराबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान (ICRISAT) में अनुसंधान के उपमहानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं. वे एक अनुभवी सिस्टम एग्रोनोमिस्ट हैं, जिनके पास विकासशील देशों में 25 वर्षों से भी अधिक का अनुभव है.
Posted By: Kisan India
18 Apr 2025 08:24 AM (IST)
चीनी उत्पादन 254.97 लाख टन के पार, कर्नाटक में फिर चल सकती हैं मिलें
देश में इस बार चीनी उत्पादन का आंकड़ा तेजी से बढ़ता दिख रहा है. इंडियन शुगर एंड बायो एनर्जी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ISMA) के मुताबिक, 15 अप्रैल 2025 तक देश में 254.97 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है. इस वक्त देशभर में 38 मिलें अब भी सक्रिय हैं. खास बात ये है कि कर्नाटक में जून-जुलाई से फिर से कुछ चीनी मिलें शुरू हो सकती हैं, जिससे आने वाले महीनों में उत्पादन और बढ़ने की उम्मीद है. साथ ही, ISMA ने यह भी बताया कि इस साल करीब 35 लाख टन चीनी को इथेनॉल में बदलने का लक्ष्य है, जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है. देश के कई हिस्सों में अभी भी गन्ने की उपलब्धता बनी हुई है और चीनी की रिकवरी भी बेहतर हो रही है.
Posted By: Kisan India
18 Apr 2025 07:45 AM (IST)
सीएम योगी का निर्देश- आंधी-बारिश से नुकसान पर तुरंत दी जाए राहत
उत्तर प्रदेश में आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की चेतावनी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित ज़लों के अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि अधिकारी खुद क्षेत्र का दौरा करें, फसल और जान-माल के नुकसान का तुरंत सर्वे कर राहत कार्यों पर नजर रखें. अगर कहीं जान या पशुहानि हुई हो तो प्रभावितों को तुरंत मुआवजा दिया जाए और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित कराया जाए. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मौजूदा समय में गेहूं की सरकारी खरीद जारी है, ऐसे में मंडियों और खरीद केंद्रों पर अनाज का सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित किया जाए. जलभराव होने पर प्राथमिकता के आधार पर जल निकासी की व्यवस्था की जाए और फसल नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
Posted By: Kisan India
18 Apr 2025 07:12 AM (IST)
आंध्र प्रदेश में 21 अप्रैल तक गरज-चमक और तेज हवाओं का अलर्ट, IMD की चेतावनी
आंध्र प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम करवट ले सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में 18 से 21 अप्रैल तक गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया है. उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में कई जगह किसान पंचायत और बैठकें हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.