दिल्ली के कुछ इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति

Agriculture News Today Live Updates 17th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 17 Apr, 2025 | 10:19 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    17 Apr 2025 08:02 PM (IST)

    दिल्ली के कुछ इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति

    दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि 21 अप्रैल को दिल्ली के कुछ इलाकों में दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. द्वारका के इलाकों में भी उसी दिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगा.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    17 Apr 2025 07:31 PM (IST)

    कोलकाता के कई हिस्सों में बारिश, आवागमन प्रभावित

    पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में आज तेज बारिश हुई है. राजधानी कोलकाता में कई जगह बारिश और आंधी के चलते आवागमन प्रभावित हुआ है. कुछ हिस्सों में पेड़ों के गिरने से वाहनों को आने जाने में दिक्कत देखी गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों मौसम में उतार चढ़ाव देखा जाएगा.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    17 Apr 2025 06:43 PM (IST)

    वक्फ संशोधन पर दाउदी बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी से मुलाकात की

    दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह समुदाय की लंबे समय से लंबित मांग थी. उन्होंने प्रधानमंत्री के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के दृष्टिकोण पर भरोसा जताया.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    17 Apr 2025 04:58 PM (IST)

    किसानों की जमीन अधिग्रहण हो तो समय में पूरी हो परियोजना - भारतीय किसान संघ

    भारतीय किसान संघ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मुलाकात की है. उनके सामने स्पष्ट शब्दों में 16 अहम सुझाव रखे, जिसमें कहा गया कि अगर किसानों की जमीन सरकारी कार्य के लिए अधिग्रहीत की जाती है तो तय समय में परियोजना पूरी हो. अगर ऐसा नहीं होता तो जमीन या तो वापस की जाए या किसानों को बाजार मूल्य के हिसाब से पूरा मुआवजा दिया जाए. किसान संघ ने स्कूलों में बढ़ती फीस समेत कई मुद्दों पर सीएम से समाधान की मांग की.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    17 Apr 2025 03:29 PM (IST)

    महाराष्ट्र में हम नई शिक्षा नीति को लागू कर रहे हैं- सीएम देवेंद्र फडणवीस

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हम नई शिक्षा नीति को लागू कर रहे हैं जिसके तहत हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि यहां हर कोई मराठी के साथ-साथ देश की अन्य भाषाओं को भी सीखे. मुझे लगता है कि यह केंद्र सरकार के विचार को साकार करने के लिए किया जा रहा है कि पूरे देश में एक संपर्क भाषा होनी चाहिए. हमने पहले तय किया था कि यहां मराठी अनिवार्य होगी, लेकिन इसके साथ ही हर कोई अंग्रेजी, हिंदी और अन्य भाषाएं सीख सकता है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    17 Apr 2025 02:19 PM (IST)

    ऊधमपुर में तूफान से नुकसान के बाद बिजली-पानी बहाल हुआ

    जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीती शाम को तेज आंधी तूफान से कई जगह पेड़ उखड़ गए. इससे आवागमन प्रभावित हुआ था. ऊधमपुर की उपायुक्त सलोनी राय ने एएनआई के बताया कि कल रात मौसम खराब होने के कारण कुछ इलाकों में क्षति पहुंची है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सुबह से हमारी टीम काम में लगी हैं. ज्यादातर जगह पानी और बिजली की सप्लाई बहाल हो गई है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    17 Apr 2025 01:47 PM (IST)

    केरवा गिद्ध प्रजनन केंद्र से 6 गिद्धों को पहली बार प्राकृतिक वातावरण में छोड़ा गया

    भोपाल स्थित केरवा गिद्ध प्रजनन केन्द्र से 6 गिद्धों को कल पहली बार प्राकृतिक वातावरण में छोड़ा गया. इन गिद्धों पर GPS ट्रैकर लगाए गए हैं, जिससे उनके आवागमन, व्यवहार एवं सुरक्षा की निगरानी की जा सके. गिद्ध पारिस्थितिकी तंत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उनका संरक्षण न केवल जैव विविधता की रक्षा हेतु आवश्यक है, अपितु पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की दृष्टि से भी अनिवार्य है. राज्य शासन द्वारा गिद्धों सहित अन्य संकटग्रस्त प्रजातियों के संरक्षण हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    17 Apr 2025 01:36 PM (IST)

    अयोध्या में भक्तों को गर्मी से बचाने के लिए सरयू के पानी का छिड़काव

    उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी देखी जा रही है और तापमान में उछाल दर्ज किया गया है. अयोध्या में भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए अयोध्या में श्रद्धालुओं पर सरयू नदी के जल का छिड़काव किया जा रहा है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    17 Apr 2025 12:22 PM (IST)

    झील का पानी खाली करने से सिंचाई के लिए किसान परेशान, BKE का कमीशनखोरी का आरोप

    भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने नहरी विभाग पर गंभीर आलोप लगाते हुए कहा है कि ओटू हैड की मरम्मत के बहाने से गेट खोल कर झील का पानी खाली कर दिया है. उन्होंने कहा कि कमीशन खोरी के चक्कर में नहरी विभाग ने ओटू हैड पर खरीफ की बुवाई के समय रिपेयर का काम शुरू कराया है. झोरडऩाली गांव के पास घग्गर में तुरंत अस्थाई बांध लगाकर खारिया व रत्त्तताखेड़ा माइनरों में छोड़ने की मांग की है. घग्गर का पानी आगे छोड़ने से नरमा-कपास की बिजाई के लिए सिंचाई से किसान वंचित हैं.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    17 Apr 2025 11:20 AM (IST)

    ब्राजील की तरह भारत में होगी टमाटर और मक्के की खेती, मशीनों का इस्तेमाल बढ़ेगा

    ब्राजील दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान वहां की खेती और कृषि तकनीक को देखा. कृषि मंत्री ने कहा कि आज टमाटर और मक्के की खेती देखने का मौका मिला. यहां सारा सिस्टम Mechanized है. भारत में उत्पादन बढ़ाने के लिए इन तकनीकों का कैसे उपयोग कैसे कर सकते हैं, इस दिशा में हम कार्य करेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    17 Apr 2025 10:46 AM (IST)

    नवंबर-दिसंबर में शुरू होगी देशभर में समुद्री मत्स्य गणना

    देश के समुद्री तटों पर रहने वाले लाखों मछुआरों की जिंदगी, उनके साधन और मत्स्य व्यवसाय से जुड़े आंकड़े अब जल्द ही सरकार के पास होंगे. पांचवीं राष्ट्रीय समुद्री मत्स्य पालन गणना 2025 इस साल नवंबर-दिसंबर में शुरू हो रही है, जिसमें करीब 12 लाख मछुआरे परिवारों को शामिल किया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार गिनती का काम मछुआरा समुदाय से जुड़े 45 लोगों द्वारा किया जाएगा, जो हर घर जाकर जानकारी जुटाएंगे. यह अभियान न सिर्फ समुद्री आजीविका की हकीकत दिखाएगा, बल्कि भविष्य की योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में भी मदद करेगा.

  • Posted By: Kisan India

    17 Apr 2025 10:07 AM (IST)

    राजस्थान में गर्मी का प्रचंड प्रहार, जैसलमेर सबसे तपता शहर बना

    राजस्थान में गर्मी ने एक बार फिर अपना प्रचंड रूप दिखा दिया है. बुधवार को जैसलमेर का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे यह राज्य का सबसे गर्म इलाका बन गया. दिनभर धूप की तीव्रता और लू ने लोगों को बेहाल कर दिया. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं.

    फलौदी में 44.8 डिग्री, बाड़मेर में 44.5 डिग्री, गंगानगर में 44.3 डिग्री, जोधपुर में 43.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43 डिग्री और चूरू में 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. गर्म हवाओं और तपती दोपहर के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. मौसम विभाग ने लोगों को घरों में रहने और धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Apr 2025 09:21 AM (IST)

    यूपी में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने का भी खतरा

    उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है, लेकिन साथ में सावधानी भी जरूरी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. बिजली गिरने का भी खतरा है. ऐसे में बाहर निकलते वक्त सतर्क रहना जरूरी है. खासकर ग्रामीण इलाकों और खेतों में काम कर रहे लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम साफ होने तक सुरक्षित जगहों पर रहें. यह बदलाव एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है, जो 18 से 20 अप्रैल के बीच पूरे प्रदेश में असर दिखाएगा. कहीं-कहीं पर तेज हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

  • Posted By: Kisan India

    17 Apr 2025 08:40 AM (IST)

    पराली जलाने वाले किसानों को देना होगा 16.7 लाख का जुर्माना

    खेतों में पराली जलाना किसानों के लिए महंगा पड़ गया है. इंदौर जिले में 770 किसानों पर कुल 16.7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जिला प्रशासन की मानें तो यह कार्रवाई पर्यावरण को बचाने और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए की जा रही है.

    कलेक्टर आशीष सिंह ने साफ कहा, "कानून तोड़ने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा." उधर, किसान संगठनों ने जुर्माने पर नाराजगी जताई है और मांग की है कि सरकार पराली प्रबंधन के लिए सस्ती और सुलभ वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराए, ताकि किसान बिना डर के खेती कर सकें.

  • Posted By: Kisan India

    17 Apr 2025 08:07 AM (IST)

    लासलगांव से भोपाल तक, प्याज के दाम गिरे औंधे मुंह, 1 रुपए मिल रहा है दाम

    देशभर की रसोई में काम आने वाली प्याज की कीमतों में पिछले डेढ़ महीने में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है.खुदरा महंगाई में आई कमी का असर मंडियों में साफ दिख रहा है.एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव (महाराष्ट्र) में प्याज की मॉडल कीमत 2270 रुपये से घटकर सिर्फ 1125 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है.महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज की न्यूनतम कीमत 100 रुपये प्रति क्विंटल (1 रुपये प्रति किलो) तक पहुंच गई है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Apr 2025 07:32 AM (IST)

    अगले 5 दिन बारिश, गरज और गर्मी का मेल! मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी जारी

    मौसम विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों के लिए देशभर में अलग-अलग मौसम की चेतावनी जारी की है. पूर्वोत्तर राज्यों, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. बिहार और झारखंड में भी 17-18 अप्रैल को बारिश हो सकती है, जबकि बिहार में भारी बारिश का भी अलर्ट है.

    दूसरी तरफ राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी है. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है. दिल्ली-एनसीआर में भी 17-18 अप्रैल को तेज गर्म हवाएं चलेंगी, अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं मध्य भारत के विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में कई जगह किसान पंचायत और बैठकें हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 17 Apr, 2025 | 07:11 AM