तमिलनाडु के कई शहरों में तेज बारिश, अगले कई दिनों तक नरम रहेगा तापमान

Agriculture News Today Live Updates 16th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 16 Apr, 2025 | 11:08 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    16 Apr 2025 07:51 PM (IST)

    तमिलनाडु के कई शहरों में तेज बारिश, अगले कई दिनों तक नरम रहेगा तापमान

    तमिलनाडु में आज दिनभर रुक रुककर बारिश ने लोगों को परेशान किया. राज्य के तिरुवर और चेन्नई में तेज बारिश से कई जगह जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु में अगले कई दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    16 Apr 2025 07:13 PM (IST)

    बस ने राहगीरों को कुचला.. 3 की मौत और कई घायल

    गुजरात के राजकोट में तेज रफ्तार बस ने कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें 3 की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. लोगों ने आक्रोश में बस के साथ तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    16 Apr 2025 06:12 PM (IST)

    उन्नत गेहूं बीज उत्पादन के लिए प्रॉसेसिंग यूनिट शुरू, कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन 

    बिहार के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सीतामढ़ी जिले के मुरादपुर में 1 टन प्रति घंटा क्षमता वाले बीज प्रसंस्करण इकाई तथा 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कृषि नीति को मजबूती मिलेगी. बीज उत्पादन और प्रसंस्करण को प्रोत्साहन मिलेगा और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने पुनौरा धाम से किसान कल्याण यात्रा का शुभारंभ किया और किसानों से संवाद किया.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    16 Apr 2025 05:34 PM (IST)

    मुर्शिदाबाद हिंसा में 15 घरों को नुकसान की रिपोर्ट, पीड़ितों को खाना-पानी उपलब्ध करा रहा प्रशासन

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के बाद जंगीपुर उपखंड के जाफराबाद और धुलियान में राहत शिविरों में स्थानांतरित हुए लोगों को प्रशासन भोजन और अन्य राहत प्रदान कर रहा है. समशेरगंज BDO सुजीत लोध ने कहा कि हम इस घटना से प्रभावित लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं. हम बच्चों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं, हम उन्हें कपड़े, खाना पकाने के लिए चूल्हे और केरोसिन तेल देने की कोशिश कर रहे हैं. हम उनके घरों में बिजली, ट्यूबवेल को फिर से बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. हम अभी घरों का सर्वेक्षण कर रहे हैं और अब तक लगभग 15 घरों को नुकसान पहुंचा है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    16 Apr 2025 04:27 PM (IST)

    अखिलेश यादव को Z+ के साथ NSG सुरक्षा देने की मांग, अमित शाह को लिखी चिट्ठी

    समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के लिए Z+ कवर के अलावा NSG सुरक्षा कवर बहाल करने की मांग की है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    16 Apr 2025 03:16 PM (IST)

    सिर्फ कांग्रेस ही भाजपा और RSS को हरा सकती है - राहुल गांधी

    गुजरात के मोडासा, अरवल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "ये राजनीतिक लड़ाई के साथ-साथ विचारधारा की लड़ाई भी है. देश में विचारधारा की सिर्फ 2 पार्टियां हैं एक भाजपा और दूसरी कांग्रेस. पूरा देश जानता है कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही भाजपा और RSS को हरा सकती है. अगर हमें भाजपा और RSS को देश में हराना है तो रास्ता गुजरात से होकर जाता है. (सोर्स: राहुल गांधी सोशल मीडिया)

     

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    16 Apr 2025 02:11 PM (IST)

    तमिलनाडु में तेज बारिश, चेन्नई के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव

    तमिलनाडु में आज सुबह से कई जगह आंधी और बारिश दर्ज की गई है. चेन्नई में सुबह से अचानक तेज के चलते शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव देखा गया है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    16 Apr 2025 01:39 PM (IST)

    भारत और ब्राज़ील के बीच कृषि व्यापार और बढ़ेगा, कृषि मंत्री की 27 सदस्यों के साथ बैठक

    केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने साओ पाउलो में ब्राज़ील के प्रतिष्ठित कृषि व्यापार समुदाय के 27 सदस्यों से विस्तृत बातचीत की है. यह बातचीत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के दृष्टिकोण और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने की नीति के अंतर्गत आयोजित की गई. कृषि मंत्री ने कहा कि चौहान ने ब्राज़ील के कृषि उपकरणों की सराहना की व इन क्षेत्रों में सहयोग की आशा व्यक्त की है. उन्होंने ब्राज़ील के कृषि व्यापार समुदाय को भारत आने का निमंत्रण दिया.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    16 Apr 2025 12:28 PM (IST)

    हम दूध उत्पादन बढ़ाएंगे और इसीलिए कामधेनु योजना शुरू की है- सीएम मोहन यादव

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में कहा कि "मुझे खुशी है कि आज मैं अपनी बहनों के खातों में पैसे डालने के लिए मडला जा रहा हूं. हम प्रत्येक जिले की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने राज्य में दूध उत्पादन के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. इस दिशा में हमने कामधेनु योजना शुरू की, डॉ. अंबेडकर के नाम पर विभिन्न गौशालाएं शुरू कीं, सरकार ने दुधारू पशुओं को बढ़ावा देने के लिए अनुदान शुरू किया. सभी लोग राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं और हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं."

  • Posted By: Kisan India

    16 Apr 2025 11:18 AM (IST)

    बाराबंकी में बनेगा यूपी का पहला इंडो-डच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, खेती में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

    उत्तर प्रदेश में किसानों की आमदनी बढ़ाने और आधुनिक तकनीक को खेतों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. बाराबंकी के त्रिवेदीगंज क्षेत्र के सोनिकपुर गांव में राज्य का पहला इंडो-डच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होने जा रहा है. यह परियोजना नीदरलैंड (डच) सरकार के सहयोग से लगभग 7 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जाएगी. उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि यह केंद्र टमाटर, कलर्ड शिमला मिर्च, खीरा और फूलों की उच्च तकनीकी खेती को बढ़ावा देगा.

    इससे न केवल किसानों को उन्नत नर्सरी व प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि उन्हें वैश्विक मानकों के अनुसार उत्पादन करने का अवसर भी मिलेगा. इस केंद्र का लाभ रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, लखनऊ और अन्य जिलों के किसान भी उठा सकेंगे. डच विशेषज्ञ जोप वैन बालेन और उनकी टीम ने केंद्र की संभावनाओं का विस्तृत अध्ययन किया है, और अब यह प्रोजेक्ट जमीन पर उतरने को तैयार है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Apr 2025 10:31 AM (IST)

    मार्च में महंगाई दर घटकर 3.34%, खुदरा कीमतों में सुधार

    मार्च 2025 में खुदरा महंगाई दर गिरकर 3.34% पर आ गई है, जो करीब छह सालों में सबसे निचला स्तर है. सब्जियों, अंडों और प्रोटीन युक्त चीज़ों की कीमतों में गिरावट ने आम आदमी को कुछ राहत दी है. फरवरी में यह दर 3.61% थी, और पिछले साल मार्च में 4.85% थी. यह गिरावट अब आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं को और मजबूत करती है, क्योंकि महंगाई दर अब उसके तय लक्ष्य 4% से भी नीचे आ चुकी है. अगस्त 2019 के बाद पहली बार इतनी कम CPI दर दर्ज की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Apr 2025 09:51 AM (IST)

    दिल्ली में किसानों और आम लोगों को राहत, बिजली सब्सिडी नहीं होगी बंद: मंत्री आशीष सूद

    दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. बिजली मंत्री आशीष सूद ने साफ किया है कि किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं, 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों और वकीलों के चैंबर को मिलने वाली बिजली सब्सिडी जारी रहेगी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस सब्सिडी को लेकर लगातार अफवाहें उड़ाई जा रही थीं कि सरकार इसे बंद कर देगी, लेकिन अब इस पर दिल्ली कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. मंत्री ने कहा कि यह फैसला खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो वर्षों से इस राहत का लाभ उठा रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Apr 2025 09:00 AM (IST)

    मध्य प्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, किसानों को एक प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी सभी सेवाएं

    भोपाल से एक राहतभरी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में "कृषक कल्याण मिशन" को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है. इस मिशन के तहत अब किसानों से जुड़ी सभी कल्याणकारी योजनाओं को एक छत के नीचे लाया जाएगा, जिससे किसानों को बार-बार अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इस नई व्यवस्था में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता और खाद्य नागरिक आपूर्ति जैसे विभागों की योजनाएं आपस में समन्वित होकर काम करेंगी. सरकार का कहना है कि इससे योजनाओं का लाभ सीधे और सरल तरीके से किसानों तक पहुंचेगा और उनका जीवन बेहतर होगा.

  • Posted By: Kisan India

    16 Apr 2025 08:20 AM (IST)

    बिहार से होगी दूसरी हरित क्रांति की शुरुआत, 2047 तक होगी ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था

    बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीआर सिंह का मानना है कि अगर देश को 2047 तक विकसित बनाना है, तो बिहार की भूमिका इसमें बेहद अहम होगी, खासतौर पर कृषि के जरिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो विकसित भारत का सपना देखा है, उसमें बिहार जैसे राज्यों की हिस्सेदारी बेहद जरूरी है. डॉ. सिंह ने भरोसा जताया कि बिहार की 77% आबादी कृषि पर निर्भर है और यहां की विविध जमीनें दूसरी हरित क्रांति के लिए सबसे अनुकूल हैं. ऐसे में बिहार न केवल आत्मनिर्भर बन सकता है, बल्कि 2047 तक एक ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था भी बन सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Apr 2025 08:02 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में गर्मी रहेगी काबू

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन मौसम लगभग साफ रहेगा, हालांकि दोपहर के समय बादल हल्की दस्तक दे सकते हैं. 16 अप्रैल को तापमान 38 से 40 डिग्री और 17 अप्रैल को 39 से 41 डिग्री तक पहुंच सकता है. दिन में गर्म हवाएं और रात में गर्म मौसम बना रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    16 Apr 2025 07:40 AM (IST)

    गांव-गांव तक पहुंचेगा रोजगार का जरिया, यूपी बना देश में नंबर वन

    प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) के जरिए अब उत्तर प्रदेश में गांव-गांव तक रोजगार की रौशनी पहुंच रही है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खुद बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन में यूपी पूरे देश में टॉप पर है. सरकार की मंशा है कि हर गांव में कम से कम एक खाद्य प्रसंस्करण यूनिट जरूर लगे, जिससे ग्रामीणों को अपने गांव में ही काम और आमदनी मिल सके. अब हर शुक्रवार को होने वाली ग्राम चौपालों में गांववालों को इस योजना की पूरी जानकारी दी जा रही है, ताकि कोई पीछे न छूटे.

  • Posted By: Kisan India

    16 Apr 2025 07:06 AM (IST)

    राजस्थान में लू का अलर्ट, बिहार-झारखंड में बारिश और ओलावृष्टि के आसार

    देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. राजस्थान और गुजरात में लू चलने की चेतावनी दी गई है, तो वहीं बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय और मणिपुर जैसे राज्यों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी बर्फबारी और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में कई जगह किसान पंचायत और बैठकें हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 16 Apr, 2025 | 07:04 AM