Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में कई जगह किसान पंचायत हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.
Posted By: Rizwan Noor Khan
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 8 की मौत, 7 लोग बुरी तरह जख्मी
आंध्र प्रदेश: अनकापल्ली जिले के कोटावुराटला मंडल के कैलासपट्टनम में एक पटाखा निर्माण संयंत्र में विस्फोट के बाद 6 श्रमिकों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ितों के परिवारों की सहायता करेगी. उन्होंने अधिकारियों को घटना की गहन जांच करने और उन्हें एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि घायल श्रमिकों में से दो की हालत गंभीर है. उधर, कैलासपट्टनम, अनकापल्ली में एक पटाखा निर्माण संयंत्र में विस्फोट पर, अग्निशमन अधिकारी डी निरंजन रेड्डी ने कहा, "...आज दोपहर करीब 1 बजे, हमें एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि एक बड़ा विस्फोट हुआ है. हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे... 3 दमकल गाड़ियां और 50 कर्मचारी मौके पर पहुंचे. 8 लोगों की मौत हो गई और 7 गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट का कारण मैनुअल त्रुटि प्रतीत होता है." (एएनआई)