किसानों को खाद-बीज समय पर उपलब्ध कराएं- कृषि मंत्री शिवराज सिंह

Agriculture News Today Live Updates 13th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 13 Apr, 2025 | 08:29 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    13 Apr 2025 08:14 PM (IST)

    पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 8 की मौत, 7 लोग बुरी तरह जख्मी

    आंध्र प्रदेश: अनकापल्ली जिले के कोटावुराटला मंडल के कैलासपट्टनम में एक पटाखा निर्माण संयंत्र में विस्फोट के बाद 6 श्रमिकों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ितों के परिवारों की सहायता करेगी. उन्होंने अधिकारियों को घटना की गहन जांच करने और उन्हें एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि घायल श्रमिकों में से दो की हालत गंभीर है. उधर, कैलासपट्टनम, अनकापल्ली में एक पटाखा निर्माण संयंत्र में विस्फोट पर, अग्निशमन अधिकारी डी निरंजन रेड्डी ने कहा, "...आज दोपहर करीब 1 बजे, हमें एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि एक बड़ा विस्फोट हुआ है. हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे... 3 दमकल गाड़ियां और 50 कर्मचारी मौके पर पहुंचे. 8 लोगों की मौत हो गई और 7 गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट का कारण मैनुअल त्रुटि प्रतीत होता है." (एएनआई)

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    13 Apr 2025 07:39 PM (IST)

    रोंगाली बिहू त्यौहार 14 और 15 अप्रैल को, बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़

    असम के गुवाहाटी के बाजार खाद्य पदार्थों, गमोसा, बिहू के कपड़े, पारंपरिक असमिया जापी आदि से सज गए हैं, रोंगाली बिहू का उत्साह असम के अन्य हिस्सों में व्याप्त है और लोग असमिया नववर्ष के अवसर पर इस त्यौहार को मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस वर्ष रोंगाली बिहू त्यौहार 14 और 15 अप्रैल को मनाया जाएगा. असम सरकार में मंत्री अतुल बोरा ने कहा, "मैं असम के सभी लोगों को रोंगाली बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. रोंगाली बिहू हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह एकता का प्रतीक है... पंचायत चुनाव भी नजदीक हैं. रोंगाली बिहू होगा और पंचायत चुनाव भी होंगे, ये चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. हमें उम्मीद है कि अच्छे लोग आएंगे. हम जीतेंगे क्योंकि कांग्रेस यहां मैदान में भी नहीं है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    13 Apr 2025 06:03 PM (IST)

    रबी फसलों की 58 फीसदी कटाई पूरी, गेहूं की 60 फीसदी कटाई बाकी  

    केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने फसल कटाई के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली, जिसके अनुसार 4 अप्रैल 2025 तक पूरे देश में रबी की बुआई क्षेत्र के 58.71% हिस्से की कटाई की जा चुकी है. रबी फसल 2024-25 के तहत दलहनों का लगभग 91% क्षेत्र मुख्यतः लथीरस (96%), उड़द (94%), कुलथी (90%), मूंग (89%); श्री अन्न एवं मोटे अनाजों का 69.40% क्षेत्र मुख्यतः ज्वार 95%; तिलहन का 87.02% क्षेत्र, मुख्यतः रेपसीड और सरसों 90%; गेहूं का 38% और चावल के 32.93% क्षेत्र की कटाई की जा चुकी है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    13 Apr 2025 04:55 PM (IST)

    दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी, यूपी समेत 7 राज्यों में बारिश

    मौसम विभाग के अनुसार आज 13 अप्रैल को दिल्ली एनसीआर में कई जगह धूल भरी आंधी आई है. जबकि, यूपी समेत 7 राज्यों में बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में 13 अप्रैल 2025 की दोपहर से रात के समय तक बिजली, तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है, साथ ही मध्य प्रदेश, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में ओलावृष्टि और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश की संभावना है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    13 Apr 2025 04:18 PM (IST)

    मुसलमानों का हमदर्द बनकर दुर्भावना के साथ वक्फ अधिनियम को लागू किया गया - महमूद मदनी

    दिल्ली: वक्फ संशोधन अधिनियम पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद मदनी ने कहा, "यह वक्फ का मामला नहीं बल्कि राजनीति है. मुसलमानों के नाम पर, कभी मुसलमानों को गाली देकर या मुसलमानों का हमदर्द बनकर दुर्भावना के साथ इस अधिनियम को लागू किया गया. यह अधिनियम या संशोधन देश, समाज या मुसलमानों के लिए सही नहीं है." (एएनआई)

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    13 Apr 2025 03:49 PM (IST)

    मुर्शिदाबाद हिंसा पर डीजीपी बोले- स्थिति नियंत्रण में है

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा पर जंगीपुर SP आनंद रॉय ने कहा, "हालात काफी बेहतर हैं, हालात सुधर रहे हैं. कई अफ़वाहें फैली हैं, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अफ़वाहों पर ध्यान न दें. हमने कल कई लोगों को गिरफ़्तार किया है और प्रक्रिया जारी है. हम बाकी उपद्रवियों को भी गिरफ़्तार करेंगे." उधर, मुर्शिदाबाद हिंसा पर पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने कहा, "स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    13 Apr 2025 02:25 PM (IST)

    महिलाओं और किसानों की स्थिति देखिए, ऐसा लगता है जैसे मुगलों का शासन चल रहा है- आदित्य ठाकरे

    मुंबई में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "मैंने यह पहले भी कहा है और एक बार फिर कहता हूं कि आज भाजपा की मानसिकता प्राचीन आक्रमणकारियों जैसी ही है। आज मुंबई, पुणे, छत्रपति संभाजी नगर, महिलाओं और किसानों की स्थिति देखिए, ऐसा लगता है जैसे आज यहां मुगलों का शासन चल रहा है." (एएनआई)

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    13 Apr 2025 12:54 PM (IST)

    भोपाल में दूध उत्पादकों के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं अमित शाह

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ समय बाद मध्य प्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं. मध्य प्रदेश और देश की जनता की ओर से गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन. आज के अवसर पर उनका यह दौरा हमारे सभी दूध उत्पादक क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होने वाला है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    13 Apr 2025 11:59 AM (IST)

    कृषि विकास पर सहकारिता सम्मेलन आज, अमित शाह करेंगे संबोधित

    केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज भोपाल दौरे पर हैं. भोपाल के रवींद्र भवन में आज 13 अप्रैल को 'राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन' हो रहा है, जिसमें वह मुख्य अतिथि हैं. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे. राज्य में सहकारिता के जरिए कृषि विकास पर फोकस रहेगा.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    13 Apr 2025 11:17 AM (IST)

    PM मोदी पानीपत में 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट और यमुनानगर में बायोगैस प्लांट का शिलान्यास करेंगे

    14 अप्रैल को हरियाणा दौरे पर रहेंगे. वे हिसार से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे और हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे. PM मोदी पानीपत में 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट और यमुनानगर में बायोगैस प्लांट का शिलान्यास करेंगे, साथ ही रेवाड़ी बाईपास परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    13 Apr 2025 10:13 AM (IST)

    दो बैलों से खेती पर 30 हजार रुपये पाने के लिए आवेदन करें किसान

    बैलों से खेती पर राजस्थान सरकार 30 हजार रुपये किसानों को दे रही है. इस योजना का फायदा वही किसान ले सकेंगे जिनके पास बैलों की एक जोड़ी है और जो उनसे खेत में काम कर रहे हैं. इसके अलावा, किसान के पास सीमांत या लघु किसान होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए, जो तहसीलदार की ओर से जारी किया गया हो और इसके लिए बैलों का बीमा और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी जरूरी है. इसके अलावा बैलों की उम्र 15 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं कुछ खास मामलों में मंदिर की जमीन पर खेती करने वाले पुजारी भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं. वहीं, आदिवासी इलाकों में वनाधिकार पट्टे वाले किसान भी आवेदन कर सकते हैं.

    1. ऑनलाइन आवेदन मिलने के बाद अधिकारी ऑनलाइन स्क्रूटनी करेंगे.
    2. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा.
    3. पात्र आवेदनों की पत्रावलियों पर 10 दिन में प्रशासनिक मंजूरी देनी होगी.
    4. उप जिलों को आवंटित लक्ष्य के अनुसार ही प्रशासनिक मंजूरी दी जाएगी.
    5. प्रशासनिक मंजूरी की सूचना किसान को भी मोबाइल पर भेजी जाएगी.
    6. बैलों से खेती का फिजिकल वेरिफिकेशन विभागीय अधिाकरी, पटवारी द्वारा की जाएगी.
    7. सत्यापन के दौरान पशुपाल विभाग के कार्मिक भी मौजूद रहेंगे.
    8. सत्यापन के बाद किसानों के लिए 30 हजार राशि की वित्तीय मंजूरी दी जाएगी.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    13 Apr 2025 09:21 AM (IST)

    दिल्ली एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी, तापमान 38 के पार जाने का अनुमान

    दिल्ली एनसीआर में आज 13 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह के समय प्रमुख हवाएं दक्षिण-पूर्व दिशा से 10-12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. दोपहर में यह घटकर 08-10 किमी प्रति घंटा रह जाएगी. शाम और रात में यह घटकर पूर्वोत्तर दिशा से 8 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. 14 अप्रैल को भी आसमान साफ रहेगा और तापमान में 2 डिग्री बढ़ोत्तरी होगी. दिन में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा, लेकिन शाम को हवाएं चलने से राहत मिलेगी.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    13 Apr 2025 08:39 AM (IST)

    लोगों को खूब पसंद आ रहा सोयाबीन और सूरजमुखी तेल, 57 फीसदी आयात बढ़ा

    देश में पाम ऑयल का आयात कम हुआ, लेकिन सोयाबीन और सूरजमुखी जैसे सॉफ्ट ऑयल्स का आयात बढ़ा है. भारत ने इस बार 19.11 लाख टन सोयाबीन ऑयल मंगवाया, जो पिछले साल सिर्फ 8.82 लाख टन था. अब सॉफ्ट ऑयल्स की हिस्सेदारी बढ़कर 57% हो गई है. केंद्र सरकार तेल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने के लिए राष्ट्रिय तिलहन मिशन चला रही है, जिसके तहत किसानों को तिलहन फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. किसानों को उन्नत किस्मों के बीज सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    13 Apr 2025 08:28 AM (IST)

    भारत विकास में आगे बढ़ रहा है..महाशक्ति बनकर उभर रहा है, दुनिया की नजर भारत पर - उपराष्ट्रपति

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "जब भारत विकास में इतना आगे बढ़ रहा है, महाशक्ति बनकर उभर रहा है दुनिया की नजर भारत पर है तो स्वाभाविक है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रति हमारे लगाव बढ़ना चाहिए...10 साल के अंदर जो प्रगति हुई है उसकी वजह से जो भारी बदलाव आया है ये एक सुखद संकेत है.." उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 'महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य' कार्यक्रम में शामिल हुए.  मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "ये हमारे लिए सच में प्रेरणा का मौका है कि इस प्रकार के भव्य आयोजन जहां राज्यों की परिधि से हटकर दिल्ली जो देश की राजधानी है यहां ये आयोजित किया जाना 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' को दिखाता है जो हमारे पीएम मोदी का विजन है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    13 Apr 2025 08:09 AM (IST)

    7 महीने में 14 लाख मकानों की बिहार के भाई-बहनों को दी है सौगात - शिवराज सिंह

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को मधुबनी में होने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई.

    प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर पूरे बिहार में उत्साह का माहौल
    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बिहार में ग्रामीण विकास की केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की
    7 महीने में 14 लाख मकानों की बिहार के भाई-बहनों को सौगात- शिवराज सिंह
    बिहार में गृह प्रवेश का कार्यक्रम भी होगा- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह
    ग्रामीण विकास की हर योजना का बिहार में बहुत बेहतर और आदर्श क्रियान्वयन- शिवराज सिंह
    बिहार में लखपति दीदी 3 लाख से ज्यादा बन चुकी है और 20 लाख इसी वर्ष बनाने का लक्ष्य- शिवराज सिंह

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में कई जगह किसान पंचायत हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 13 Apr, 2025 | 07:10 AM