किसानों के लिए ट्रैक्टर खेती का एक बहुत जरूरी साधन है. यह खेतों में काम को आसान और तेज बनाता है, लेकिन नए ट्रैक्टर की कीमत ज्यादा होने के कारण हर किसान इसे नहीं खरीद सकता. ऐसे में सेकेंड हैंड ट्रैक्टर यानी पुराना ट्रैक्टर एक किफायती विकल्प बन जाता है. हालांकि, इसे खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ताकि कोई बड़ा नुकसान न हो. आइए जानते हैं कि सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ट्रैक्टर खरीदते समय किन बातों की करें जांच?
इंजन की जांच करें: ट्रैक्टर का इंजन सही स्थिति में होना चाहिए. इसे स्टार्ट करके देखें कि कोई अजीब आवाज या धुआं तो नहीं निकल रहा.
गियरबॉक्स और हाइड्रोलिक्स: ट्रैक्टर के गियर और हाइड्रोलिक सिस्टम को अच्छे से चेक करें, क्योंकि ये दोनों खेती के काम में बेहद महत्वपूर्ण होते हैं.
टायर और बैटरी की स्थिति: ट्रैक्टर के टायर और बैटरी की स्थिति अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि खराब टायर और बैटरी बदलने में अधिक खर्च आ सकता है.
दस्तावेजों की जांच: रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा और अन्य जरूरी दस्तावेज अच्छे से जांच लें.
बकाया चालान की जांच: कई बार पुराने ट्रैक्टर पर चालान बकाया होता है, जिसे नजरअंदाज करने पर बाद में परेशानी हो सकती है.
कैसे करें ट्रैक्टर के चालान की जांच?
अगर आप सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीद रहे हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि उस पर कोई लंबित चालान न हो. इसे ऑनलाइन चेक करना बहुत आसान है:
-भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं.
-वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
-कैप्चा भरकर सबमिट करें.
-यदि ट्रैक्टर पर कोई बकाया चालान होगा, तो स्क्रीन पर दिख जाएगा.
कहां से खरीदें पुराना ट्रैक्टर?
हमेशा किसी विश्वसनीय स्रोत से ही पुराना ट्रैक्टर खरीदें. अगर आप जान पहचान के किसी व्यक्ति से ट्रैक्टर नहीं खरीद रहे हैं, तो कई सारी गाड़ी बेचने वाली वेबसाइट और ऐप्लिकेशन मौजूद हैं. यह पूरे कागजों के साथ ही ट्रेक्टर को बेचते हैं.