₹5 लाख के अंदर मिलेंगे ये 13 जबरदस्त ट्रैक्टर, जानिए कौन-सा आपके लिए है बेस्ट

अगर आप एक ऐसे ट्रैक्टर की तलाश में हैं जो मजबूत, टिकाऊ और किफायती हो, तो ऊपर दिए गए मॉडल्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं. इनमें से कई ट्रैक्टर छोटे किसानों, बागवानी, खेती, जुताई, और ट्रॉली के लिए एकदम परफेक्ट हैं.

नोएडा | Published: 9 Apr, 2025 | 05:38 PM

भारत जैसे कृषि प्रधान देश में ट्रैक्टर किसान का सबसे बड़ा साथी है. लेकिन जब बात बजट की आती है, तो किसान कम कीमत में सबसे बढ़िया ट्रैक्टर ढूंढते हैं. अच्छी बात यह है कि अब ₹5 लाख तक भी दमदार ट्रैक्टर मिल जाते हैं, जो छोटे खेत, बागवानी, जुताई और ट्रॉली जैसे कामों के लिए बेहतरीन हैं. यहां हम आपके लिए लाए हैं 2025 के 13 बेस्ट ट्रैक्टर, जो न सिर्फ बजट में फिट हैं बल्कि भरोसेमंद और शक्तिशाली भी हैं.

महिंद्रा युवराज 215 NXT

कीमत: ₹3,25,000 – ₹3,60,000
यह ट्रैक्टर खासतौर पर छोटे खेतों और बागवानी के लिए बना है. इसमें 15 हॉर्सपावर का इंजन है जो 2300 आरपीएम की ताकत देता है. इसका वजन करीब 780 किलोग्राम है और यह 778 किलो तक का वजन उठा सकता है. इसमें 8 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर हैं. इसकी फ्यूल टंकी 19 लीटर की है.

स्वराज 717

कीमत: ₹3,15,000 – ₹3,45,000
स्वराज 717 एक कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है जो 15 एचपी के इंजन के साथ आता है. यह ट्रैक्टर छोटी जोत के किसानों के लिए आदर्श है. इसका वजन 850 किलो और लिफ्टिंग कैपेसिटी 780 किलो है. इसमें 6 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर दिए गए हैं.

मास्से फर्ग्यूसन 5118

कीमत: ₹3,90,000 – ₹4,20,000
मास्से फर्ग्यूसन का यह मॉडल 20 एचपी इंजन के साथ आता है और 28.5 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी है. इसका वजन 839 किलोग्राम है और यह 750 किलो तक भार उठा सकता है. इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं. यह ट्रैक्टर छोटे खेतों के लिए उपयोगी है.

न्यू हॉलैंड सिम्बा 20

कीमत: ₹4,25,000 – ₹4,75,000
इस ट्रैक्टर में 20 एचपी का इंजन है और यह खासतौर पर बागवानी और छोटे फार्म्स के लिए उपयुक्त है. इसका वजन करीब 1500 किलोग्राम है और 750 किलो तक भार उठा सकता है. इसमें 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर दिए गए हैं.

आयशर 241

कीमत: ₹4,40,000 – ₹4,80,000
25 एचपी इंजन वाला यह ट्रैक्टर विश्वसनीय परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. इसकी ईंधन क्षमता 34 लीटर है और यह 960 किलो वजन उठा सकता है. इसमें 5 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर हैं. यह ट्रैक्टर मध्यम जोत के लिए उपयुक्त है.

एस्कॉर्ट्स MPT जवान

कीमत: ₹4,50,000 – ₹4,90,000
यह ट्रैक्टर 25 एचपी के इंजन के साथ आता है और 42 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी है. इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 1000 किलो है. इसमें 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर हैं. यह ट्रैक्टर खेत और ट्रॉली दोनों के काम में उपयोगी है.

महिंद्रा JIVO 225 DI

कीमत: ₹4,25,000 – ₹4,70,000
यह ट्रैक्टर 20 एचपी के 2-सिलेंडर इंजन से लैस है और इसमें 22 लीटर की फ्यूल टंकी है. इसकी लिफ्टिंग क्षमता 750 किलो है और इसमें 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर हैं. यह ट्रैक्टर बागवानी के लिए बेहतरीन विकल्प है.

कुबोटा A211N-OP

कीमत: ₹4,60,000 – ₹4,95,000
इसमें 21 एचपी का इंजन है जो 2600 RPM तक पहुंचता है. इसका वजन 630 किलो है और यह 750 किलो तक भार उठा सकता है. इसमें 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर दिए गए हैं. यह ट्रैक्टर बागवानी और अंगूर की खेती के लिए बेहतर है.

फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स

कीमत: ₹4,90,000 – ₹5,00,000
27 एचपी इंजन के साथ यह ट्रैक्टर 29 लीटर की टंकी और 1000 किलो लिफ्टिंग क्षमता देता है. इसका वजन करीब 1480 किलो है. यह मल्टी-स्पीड PTO से लैस है और इसमें 8 फॉरवर्ड व 4 रिवर्स गियर हैं.

आयशर 312

कीमत: ₹4,90,000 – ₹5,10,000
30 एचपी का यह ट्रैक्टर दमदार है और इसकी फ्यूल टंकी 45 लीटर की है. यह 1600 किलो तक वजन उठाने में सक्षम है. इसका वजन 1710 किलो है और इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं. यह मीडियम फार्म के लिए उपयोगी है.

आयशर 242

कीमत: ₹4,65,000 – ₹4,90,000
यह ट्रैक्टर 25 एचपी के इंजन के साथ आता है. इसमें 34 लीटर की फ्यूल टंकी है और यह 900 किलो तक का भार उठा सकता है. इसका वजन 1710 किलो है और यह 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर से लैस है.

सोनालिका GT 28

कीमत: ₹4,75,000 – ₹4,95,000
28 एचपी का यह ट्रैक्टर बागवानी और छोटे खेतों के लिए बहुत अच्छा है. इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 600 किलो है और इसका वजन 910 किलो है. इसमें 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं.

महिंद्रा 265 DI XP PLUS

कीमत: ₹4,95,000 – ₹5,15,000
33 एचपी इंजन वाला यह ट्रैक्टर दमदार प्रदर्शन करता है. इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1500 किलो है और फ्यूल टंकी 55 लीटर की है. इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं. यह ट्रैक्टर मल्टी क्रॉप फार्मिंग के लिए अच्छा है.