किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है. खेती के काम में इस्तेमाल होने वाले महंगे उपकरणों को अब सरकार की मदद से सस्ते दामों में खरीदा जा सकता है. खासकर थ्रेशर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर जैसे आधुनिक यंत्रों पर अब राजस्थान सरकार 50 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही है, जिसकी अधिकतम सीमा 1,80,000 रुपए तक रखी गई है. चलिए जानते हैं कि क्या है इस योजना का उद्देश्य और इससे किसको कितना लाभ मिलेगा?
किसको कितना लाभ मिलेगा
राजस्थान सरकार की नई योजना के मुताबिक, मल्टी क्रॉप थ्रेसर या सामान्य थ्रेसर खरीदने पर SC/ST, लघु और सीमांत किसानों को 2 लाख 25 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा. वहीं,सामान्य वर्ग के किसानों को 1 लाख 80 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी. यह अनुदान 35 बीएचपी या 5 हॉर्स पावर से ज्यादा क्षमता वाले ट्रैक्टरों के लिए मान्य होगा. इसके अलावा ट्रैक्टर की विभिन्न हॉर्स पावर श्रेणियों के हिसाब से भी अनुदान तय किया गया है. यानी जितना बड़ा ट्रैक्टर, उतना ज्यादा लाभ. राज्य सरकार की यह पहल छोटे और मध्यम किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, जो महंगे उपकरण खरीदने में अक्सर असमर्थ रहते हैं.
योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक से लैस करना और कृषि कार्य को आसान व कम खर्चीला बनाना है. थ्रेशर जैसे उपकरण फसल कटाई के बाद अनाज को छानने और भूसे को अलग करने में बेहद उपयोगी होते हैं. खासकर धान, गेहूं और चना जैसी फसलों के लिए यह यंत्र समय और मेहनत दोनों की बचत करता है.
आवेदन के लिए इन बातों का रखें ध्यान
योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपने जिले के कृषि कार्यालय या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन करते समय किसान को जमीन के कागजात, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की प्रति जमा करनी होती है. अगर आप किसान हैं और थ्रेशर या मल्टी क्रॉप थ्रेशर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. इसके आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है समय रहते आवेदन करें.ताकि आपको इस योजना का लाभ समय रहते मिल जाए.