महिंद्रा, सोनालिका और स्वराज के अलावा कुबोटा के ट्रैक्टर भी एग्रीकल्चर में अच्छा काम कर रहे हैं. कुबोटा के ट्रैक्टर टैक्नॉलोजी में काफी एडवांस हैं और भारतीय किसानों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाये हैं अगर आप भी 8 लाख रुपए के बजट में एक बढ़िया तकनीक और स्मार्ट ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो Kubota MU4501 2WD का टेस्ट ड्राइव जरूर करें.
जानिए इस मॉडल की खूबी और कीमत
Kubota MU4501 में दो व्हील और चार व्हील दोनों वैरियेंट मिल जाएंगे. 2 व्हील वाले ट्रैक्टर की कीमत 8 लाख रुपए से शुरू है वहीं 4 व्हील वाला ट्रैक्टर थोड़ा और महंगा मिलेगा. लुक और फील में भी ये ट्रैक्टर काफी शानदार है. खासतौर पर कुबोटा के ट्रैक्टर अपनी जापानी तकनीक के लिए फेमस हैं.किसानों के लिए मीडियम पावर में Kubota MU4501 2WD एक बढ़िया और मजबूत ट्रैक्टर है.
ट्रैक्टर में लिक्विड कूलिंग तकनीक
इस ट्रैक्टर में लिक्विड कूलिंग तकनीक है साथ ही एयर ड्राई फिल्टर लगे हैं जिससे ये एक दमदार ट्रैक्टर की केटेगरी में आता है. इस ट्रैक्टर में Quad 4 Piston (KQ4P) इंजन है जो बहुत पावरफुल है और साथ ही तेल भी कम खर्च करता है. इस इंजन के दम पर खेती के सभी काम आसानी से पूरे हो सकते हैं. इसमें ड्राइविंग कंफर्ट है जिसकी वजह से कई घंटे लगातार खेती का काम करने के लिए भी ये ट्रैक्टर उपयुक्त है
कुबोटा में हैं ये फीचर्स
- 45 हॉर्सपावर वाले इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर के साथ 2434 CC का इंजन लगा है
- ऑइल इमर्स्ड ब्रेक के साथ इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गेयर हैं.
- फ्यूल टैंक 60 लीटर कैपेसिटी का है और ये 1640 किलोग्राम तक वजन उठा लेता है.
- ट्रैक्टर में पावर स्टेयरिंग हैं और 5000 घंटे या 5 साल की वॉरंटी है
- इन ट्रैक्टर से मिलता है तगड़ा कॉम्पटिशन
महिंद्रा, जान डियर और सोनालिका से टक्कर
कुबोटा को कड़ी टक्कर देते हैं जॉन डियर, सोनालिका, महिंद्रा , मैसी फर्गुसन, स्वराज जैसे ब्रांड. तकनीक के मामले में जॉन डियर के ट्रैक्टर और कुबोटा दोनों बहुत आगे हैं इसलिए किसान इन दोनों ब्रांड की तुलना जरूर करता है. अगर 8 लाख रुपए के बजट में 50 HP तक का ट्रैक्टर खरीदना है तो कई ऑप्शन हैं. Mahindra 475 DI को किसान 7 लाख रुपए में खरीद सकते हैं और फीचर्स में ये लगभग बराबर है. दूसरा ऑप्शन Sonalika Mahabali RX 42 P+ का है. इसमें भी 45HP है और 10 फॉरवर्ड 5 रिवर्स गेयर हैं. ये स्मार्ट ट्रैक्टर्स की केटेगेरी में शामिल है और कीमत 7 लाख रुपए के करीब है.