किसानों का भविष्य बदलेगा ये मेला, पहली बार जुटेंगे देश-विदेश के एक्सपर्ट्स

यह आयोजन 1 से 3 जून, 2025 के बीच पुणे में होगा. इस पहल की आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किया.

नई दिल्ली | Published: 14 Apr, 2025 | 01:04 PM

महाराष्ट्र सरकार ने देश का पहला अंतरराष्ट्रीय खेती हैकथॉन आयोजित करने की घोषणा की है. इसका उद्देश्य खेती क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी विकास को बढ़ावा देना है. यह आयोजन 1 से 3 जून, 2025 के बीच पुणे में होगा.

इस पहल की आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किया. उन्होंने कहा कि यह हैकथॉन इनोवेटिव रिसर्चर्स को अवसर देगा और राज्य के खेती क्षेत्र के विकास को नई दिशा प्रदान करेगा.

पवार ने कहा, “देश की अर्थव्यवस्था खेती और खेती-आधारित इंडस्ट्री पर आधारित है. यह हैकथॉन खेती सेक्टर की समस्याओं का आधुनिक और तकनीकी समाधान खोजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.”

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के किसानों को सशक्त बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी तकनीकों की आवश्यकता है. यह कार्यक्रम एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, महात्मा फुले खेती विद्यापीठ और कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, पुणे के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.

पुणे के जिलाधिकारी जितेंद्र डुडी, जो इस हैकथॉन के कॉर्डिनेटर भी हैं, ने कहा, “यह हैकथॉन खेती को टेक्नोलॉजी से जोड़ने की दिशा में एक कदम है. हमारा लक्ष्य युवाओं को ऐसे समाधान विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना है जो किसानों की मदद करें, प्रोडक्टिविटी बढ़ाएं और फूड सिक्योरिटी सुनिश्चित करें.”

हैकथॉन में प्रतिभागी आठ प्रमुख क्षेत्रों में इवेंट होगा-

खेती में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल

पानी का बचाव और मिट्टी का मैनेजमेंट

खेती यंत्रीकरण (एग्रीकल्चर मैकेनिकलाइजेशन)

फसल की सुरक्षा (उर्वरक और कीटनाशक)

खेती में रिन्यूएबल एनर्जी

फसल के बाद की तकनीक और कचरा मैनेजमेंट

खेती-अर्थशास्त्र और सप्लाई सीरीज

दूसरी लेटेस्ट एग्रीटेक इनोवेशन (AI को छोड़कर)

इस कार्यक्रम को NatureGrowth (इज़राइल) और नीदरलैंड्स के दूतावास के खेती विभाग जैसे अंतरराष्ट्रीय भागीदारों का सहयोग प्राप्त है. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर बॉम्बे चेंबर ऑफ कॉमर्स, मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (MCCIA), ICAER, महाराष्ट्र राज्य खेती मार्केटिंग मंडल, और नाबार्ड इसके भागीदार हैं.

अधिकारियों ने बताया कि हैकथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और इच्छुक प्रतिभागी www.puneagrihackathon.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.