किसानों की मुश्किल हल कर रहे हाईटेक मूवर्स और ट्रिमर, जानिए कीमत और खूबियां

कृषि कार्यों को आसान करने के लिए बाजार में मूवर्स और ट्रिमर मशीनों के कई विकल्प मौजूद हैं. कई कंपनियां मॉडल और फीचर्स के साथ पेश कर रही हैं. गार्डनिंग की जरूरत और जगह के हिसाब से आप इन मशीनों को चुन सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 22 Apr, 2025 | 06:31 PM

बागवानी के शौकीनों और प्रोफेशनल गार्डनर्स के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि बाजार में अब ऐसे एडवांस मूवर्स और ट्रिमर उपलब्ध हैं, जो न सिर्फ काम को आसान बनाते हैं, बल्कि समय और मेहनत की बचत भी करते हैं. नई तकनीक से लैस ये मशीनें कम शोर, कम कंपन और तेज स्टार्टिंग सिस्टम के साथ आती हैं, जो इन्हें पहले से कहीं ज्यादा प्रभावी बनाती हैं. खास बात यह है कि बाजार में यह कम लागत में मिल जाता है. आइए, जानते हैं कि इसके बारे में.

लॉन को परफेक्ट शेप देने वाले दो अहम टूल्स

मूवर्स घास काटने वाली मशीनें हैं, जो बगीचों में घास और खरपतवार को एकसमान ऊंचाई पर ट्रिम करती हैं, जिससे लॉन साफ और आकर्षक दिखता है. ये घास को जड़ से नहीं उखाड़तीं, बल्कि उसे व्यवस्थित करती हैं. दूसरी ओर, ट्रिमर उन कोनों और किनारों के लिए हैं, जहां मूवर नहीं पहुंच पाता, जैसे गमलों के किनारे, दीवारें या झाड़ियां. इसके अलावा स्ट्रिंग ट्रिमर लॉन को साफ-सुथरा बनाता है, जबकि हेज ट्रिमर झाड़ियों को मनचाहा आकार देता है.

मूवर्स एंड ट्रिमर दो प्रकार के होते हैं

पहला पुश मूवर्स जो छोटे लॉन के लिए अच्छा माना जाता है. यह हाथ से चलने वाली मशीनें किफायती और उपयोग में आसान हैं. वहीं दूसरा इलेक्ट्रिक ग्रास मूवर्स जो कि बिजली या बैटरी से चलने वाली ये मशीनें तेज और सुविधाजनक हैं, जो बड़े क्षेत्रों के लिए उपयुक्त हैं.

बेहतर तकनीक और आरामदायक उपयोग

  1. तेज और आसान स्टार्ट- नई तकनीक ने स्टार्टर कोड के प्रतिरोध को 40 फीसदी तक कम किया है, जिससे मशीन तुरंत चालू हो जाती है.
  2. कम शोर, ज्यादा शांति- बेहतर इंजन कम आवाज करते हैं, जिससे सुबह-सुबह भी बिना परेशानी के काम हो सकता है.
  3. एंटी-वाइब्रेशन तकनीक- यह डैम्पर कंपन को कम करते हैं, जिससे लंबे समय तक काम करने पर भी थकान नहीं होती.
  4. हल्के और कॉम्पैक्ट- इसका काम है छोटे गार्डन और टैरेस गार्डन के लिए डिजाइन करना, जो आसानी से स्टोर हो जाती हैं.

मॉडल और फीचर्स के आधार पर कीमत

बात करें इसकी कीमत की, तो यह बाजार में सस्ते रेट पर भी उपलब्ध है. अगर आप अच्छा और टिकाऊ मॉडल चाहते हैं तो 10,000 रुपये से ऊपर का विकल्प लें. वैसे, इसकी कीमत लगभग 1 लाख तक भी हो सकती है, जो मॉडल और फीचर्स के आधार पर बदलती रहती है. वहीं Bosch, Honda जैसी कई प्रमुख कंपनियां इस उत्पाद को बेच रही हैं.

Published: 22 Apr, 2025 | 06:31 PM