दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को खेती-किसानी से काफी लगाव है. उन्होंने कहा कि खेती मेरे लिए सिर्फ जुनून नहीं है यह जीवन जीने का एक तरीका है. महिंद्रा समूह के दिग्गज ट्रैक्टर ब्रांड स्वराज ने धोनी को ग्राहक और ब्रांड एंडोर्सर के रूप में लंबे समय से शामिल कर रखा है और इसी जारी रखने की घोषणा की है. इस मौके पर धोनी ने कहा कि स्वराज मेरी कृषि यात्रा में एक भरोसेमंद भागीदार रहा है, जिसने मुझे आत्मविश्वास के साथ चुनौतियों का सामना करने में मदद की है.
महिंद्रा समूह का हिस्सा और प्रमुख ट्रैक्टर ब्रांड स्वराज ट्रैक्टर्स ने दिग्गज क्रिकेटर और ग्राहक एमएस धोनी के साथ अपनी साझेदारी को जारी रखने की घोषणा की है. यह निरंतर सहयोग भारतीय किसानों को इनोवेटिव और विश्वसनीय मशीनीकरण समाधान देकर मजबूत बनाने में मदद करेगा. स्वराज ट्रैक्टर्स ने एमएस धोनी के साथ मिलकर किसानों के लिए काम किया है.
स्वराज ट्रैक्टर्स के ब्रांड एंडोर्सर हैं धोनी
जून 2023 में स्वराज ने एमएस धोनी को ग्राहक ब्रांड एंडोर्सर के रूप में जोड़ा है. कंपनी की ओर से कहा गया कि धोनी के सहयोग से स्वराज के किसानों के साथ मजबूत रिश्ता बनाया है. एक किसान के रूप में उनका व्यक्तिगत अनुभव और खेती से गहरा जुड़ाव उन्हें ब्रांड के लिए आईडियल एंबेस्डर बनाता है. धोनी के जुड़ने से न केवल स्वराज की उपस्थिति को मजबूती मिली है. बल्कि, किसानों को आधुनिक, तकनीक संचालित कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया है.
धोनी के सहयोग से किसान मजबूत होंगे – सीईओ
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में स्वराज डिवीजन के सीईओ गगनजोत सिंह ने कहा कि हम एमएस धोनी के साथ अपनी साझेदारी को जारी रखने के लिए खुश हैं, जिनकी वैल्यू स्वराज के एग्रीकल्चर इनोवेशन को आगे बढ़ाने के मिशन के साथ गहराई से जुड़ती है. धोनी का समर्थन किसानों को मजबूत बनाने और अगली पीढ़ी को मॉडर्न मशीनीकरण समाधान अपनाने के लिए प्रेरित करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजूत करता है.
धोनी बोले- खेती जीवन जीने का तरीका है
एमएस धोनी ने कहा कि खेती मेरे लिए सिर्फ एक जुनून नहीं है – यह जीवन जीने का एक तरीका है. स्वराज मेरी कृषि यात्रा में एक भरोसेमंद भागीदार रहा है, जिसने मुझे आत्मविश्वास के साथ चुनौतियों का सामना करने में मदद की है. मुझे एक ऐसे ब्रांड के साथ काम करना जारी रखने पर गर्व है जो किसानों के जीवन में सार्थक बदलाव लाने और भारतीय कृषि की प्रगति में योगदान देने का प्रयास करता है. नए सिरे से की गई साझेदारी में एमएस धोनी आगामी अभियानों में स्वराज के अत्याधुनिक ट्रैक्टर, इनोवेटिव फीचर्स और किसान फोकस लाभों को पेश करेंगे. वह अपने दर्शकों के साथ ब्रांड के संबंध को और मजबूत करेंगे.