नये ट्रैक्टर खरीदने का बजट नहीं है तो पुराने ट्रैक्टर का अच्छा विकल्प है. खास बात ये है कि काफी कम कीमत में ये ट्रैक्टर मिल जाते हैं और खेती का कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं. पुराने ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसान ऑथराइज्ड डीलर या ट्रैक्टर एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं. एजेंसी पर पुराने ट्रैक्टर खरीदने और बेचने दोनों काम हो सकते हैं. अगर पुराना ट्रैक्टर लेना चाहते हैं तो इन तीन मॉडल पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं
जॉन डीयर 5050 D
दमदार और मजबूत ट्रैक्टर में शामिल जॉन डीयर ब्रांड ट्रैक्टर्स की रीसेल वैल्यू भी ज्यादा है. इस वजह से सेकेंड हैंड ट्रैक्टर की सेल में टॉप पर है जॉन डीयर 5050 D मॉडल. पुराने ट्रैक्टर की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए से शुरू हो जाती है. फीचर्स की बात करें तो ये 50 HP का ट्रैक्टर है जिस पर 5 साल की वॉरंटी मिलती है. इसमें 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव दोनों के ऑप्शन हैं जिससे किसान अपनी पसंद का वैरियेंट ले सकते हैं ट्रैक्टर में पावर स्टेयरिंग है साथ ही ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 60 लीटर है और लिफ्टिंग कैपेसिटी 1600 किलोग्राम है.
मैसी के दमदार पुराने ट्रैक्टर
पुराने ट्रैक्टर्स में मैसी फर्गुसन का भी बड़ा नाम है और किसान जब पुराना ट्रैक्टर खरीदने का प्लान करते हैं तो मैसी के ट्रैक्टर जरूर चेक करते हैं. Massey Ferguson 1035 DI के पुराने मॉडल की कीमत 1 लाख रुपए से शुरू हो जाती है. फीचर्स की बात करें तो ये 36 हॉर्सपावर का ट्रैक्टर है जिसमें स्लाइडिंग मैश ट्रांसमिशन है. इस ट्रांसमिशन से गेयर आसानी से शिफ्ट हो पाते हैं और काम करने में सुविधा रहती है. इसका स्टेयरिंग मैनुअल है लेकिन सीट एडजस्टेबल मिलेगी. फ्यूल टैंक 47 लीटर का है और इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 1100 किलोग्राम है.
महिंद्रा का ये मॉडल किसानों की पसंद
पुराने ट्रैक्टर में महिंद्रा पर भी किसानों को भरोसा है. अगर आप भी थोड़ा सस्ते में अच्छा ट्रैक्टर खरीदने का सोच रहे हैं तो Mahindra 475 DI बढ़िया ऑप्शन है. इस पुराने ट्रैक्टर को भी किसान लाख रुपए से कम में खरीद सकते हैं. 42 हॉर्सपावर के इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर के साथ 2730 CC का इंजन लगा है. इसमें 8 फॉरवर्ड के साथ 2 रिवर्स गेयर हैं. इसमें पावर और मैनुअल दोनों स्टेयरिंग का ऑप्शन है . ब्रेक ऑइल इमर्स्ड हैं. इसका फ्यूल टैंक 48 लीटर का है और लिफ्टिंग कैपेसिटी 1500 किलोग्राम है.